आज की ताजा खबर LIVE: बिहार में महागठबंधन आज जारी करेगा चुनावी घोषणा पत्र

देश के 12 राज्यों में आज से SIR की शुरुआत होगी. जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसकी शुरुआत होगी उसमें यूपी, बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, केरल, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार शामिल हैं. बिहार में शाम बजे महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. अगर मौसम अनुकूल रहा तो दिल्ली सरकार मंगलवार को कृत्रिम बारिश का पहली बार परीक्षण कर सकती है. चक्रवात मोंथा आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की शुरुआत हो चुकी है. अब इसे एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. छठ पर्व का आज आखिरी दिन है. आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया जाएगा. दिल्ली से लेकर बिहार तक पूरे धूमधाम से यह पर्व मनाया जा रहा है. नीचे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें-
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर आज शाम 4.30 बजे चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. माना जा रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन की ओर से कई बड़े दावे किए जा सकते हैं.