News

राजस्थान में अब पंचायती राज विभाग के दफ्तरों में भी होगा राष्ट्रगान… शिक्षा मंत्री ने बताया क्या-क्या होंगे बदलाव?

kota-education-minister-madan-dilawar राजस्थान में अब पंचायती राज विभाग के दफ्तरों में भी होगा राष्ट्रगान… शिक्षा मंत्री ने बताया क्या-क्या होंगे बदलाव?

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में शिक्षा विभाग से जुड़े कई बड़े ऐलान किए हैं. जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गए हैं. अब राज्य के स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालयों में हर दिन राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया जाएगा. इसमें शामिल रहने वाले कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज की जाएगी. जबकि अनुपस्थित रहने वालों को गैरहाजिर माना जाएगा.

मंत्री दिलावर ने बताया कि अब इन विभागों के दफ्तर राष्ट्रगान से शुरू और राष्ट्रगीत से बंद होंगे. उनका कहना है कि यह कदम कर्मचारियों में देशभक्ति और अनुशासन की भावना को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा, हमने तय किया है कि पंचायती राज, शिक्षा और संस्कृत विभाग के सभी दफ्तरों में यह व्यवस्था अनिवार्य होगी. ताकि कार्य संस्कृति में नई ऊर्जा आए.

1 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र

दिलावर ने कोटा विश्वविद्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी घोषणा की कि अब शिक्षा सत्र हर साल 1 अप्रैल से शुरू होगा. इसके पीछे उद्देश्य यह है कि छात्रों को समय पर किताबें मिलें और वे गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ाई की तैयारी कर सकें. फिलहाल शिक्षा सत्र 1 जुलाई से शुरू होता है, जिसे अब तीन महीने पहले किया जाएगा.

मंत्री ने एक और अहम फैसला लेते हुए कहा कि अब राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म एक जैसी होगी. नई यूनिफॉर्म में टाई को पूरी तरह हटा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगे चलकर शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड तय किया जाएगा ताकि सभी में समानता और अनुशासन बना रहे.

शाला दर्पण पोर्टल में नया फीचर

शिक्षा मंत्री ने शाला दर्पण पोर्टल से जुड़ी एक नई व्यवस्था की घोषणा की. अब किसी भी छात्र के स्कूल नहीं पहुंचने पर उसके माता-पिता को तुरंत सूचना भेजी जाएगी. इससे अभिभावक अपने बच्चों की उपस्थिति और सुरक्षा की जानकारी समय-समय पर प्राप्त कर सकेंगे.

दिलावर ने बताया कि सरकार जल्द ही इस तकनीकी व्यवस्था को लागू करेगी और छात्रों व शिक्षकों दोनों के लिए आईडी कार्ड अनिवार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सभी बदलाव राज्य की शिक्षा व्यवस्था को अधिक अनुशासित, पारदर्शी और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *