अक्षय ने गाया गुजराती गाना, जीनत अमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 70वें फिल्मफेयर में क्या-क्या हुआ खास?
70th Filmfare Awards 2025 Live: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन आज शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में हो रहा है। इस बार काफी कुछ दिलचस्प और खास है। शाहरुख खान 17 साल बाद बतौर होस्ट कमान संभाल रहे हैं।