अखिलेश दुबे केस में पुलिस पर ही गिरी गाज, 4 इंस्पेक्टर और 2 दारोगा सस्पेंड; वकील की मदद का आरोप

कानपुर में अधिवक्ता अखिलेश दुबे मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पुलिस विभाग से संबंधित, अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. शहर के चार इंस्पेक्टर और दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया है. सभी के ऊपर अखिलेश दुबे की मदद करने का आरोप है. एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बता दें कि बीजेपी नेता रवि सतीजा ने अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके गैंग के ऊपर आरोप लगाया था कि उन लोगों ने एक लड़की के माध्यम से रेप का झूठा मुकदमा लिखवा दिया था.
इस मामले में अखिलेश दुबे और उसकी साथी लवी मिश्रा को जेल भेज दिया गया है. इसके बाद कई अन्य लोगों ने तहरीर दी, जिसके बाद अखिलेश दुबे के ऊपर कई अन्य मुकदमे लिखे गए. मामले की जांच के दौरान एसआईटी को पता चला कि कई पुलिसकर्मी भी अखिलेश दुबे की मदद करते थे. अब बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा जो पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए है, उनके नाम इस प्रकार हैं…
1- इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह, पीएनओ- 122480012
तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पनकी नियुक्ती के दौरान थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर कोई विधिक कार्यवाही न करना और अखिलेश दुबे एवं उसके सहयोगियों से सांठ-गांठ कर लाभ पहुंचाना, तथ्यों को छिपाना एवं उच्चाधिकारियों को अवगत न कराना. प्रकरण में सहभागिता/भूमिका संदिग्ध पाई गई.
2- इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी, पीएनओ- 112634230
कानपुर नगर के थाना नबावगंज एवं फजलगंज में थाना प्रभारी के पद पर नियुक्ति के दौरान भू-माफिया एवं अपराधी अखिलेश दुबे व उसके गैंग से सांठ-गांठ होने और अखिलेश दुबे गैंग के अपराधों में इनकी भूमिका व संलिप्तता से सम्बन्धित तथ्य प्रकाश में आने के कारण कार्रवाई हुई.
3- इंस्पेक्टर अमान सिंह, पीएनओ- 982030633
थाना ग्वालटोली में तैनाती के दौरान विवेचना प्रकरण में अखिलेश दुबे गैंग के सदस्यों को लाभ पहुंचाने हेतु व लवी मिश्रा, लकी मिश्रा, सौरभ द्विवेदी व प्रशांत एवं 2-3 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तों को लाभ पहुंचाया एवं उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लिए बिना बेल कमेंट न्यायालय को प्रेषित किया. जानबूझकर लापरवाही व अनुशासनहीनता.
4- इंस्पेक्टर नीरज ओझा, पीएनओ- 052251160
तत्कालीन थाना प्रभारी बर्रा द्वारा भू-माफिया एवं अपराधी अखिलेश दुबे से सांठ-गाठ होने एवं पीड़ित रवी सतीजा के ऊपर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को इनकी पुत्रवधु बताए जाने हेतु झूठे तथ्य प्रस्तुत करना.
5- दारोगा आदेश कुमार यादव, पीएनओ-132420240
चौकी प्रभारी आवास विकास, थाना नौबस्ता रहते हुए अपने चौकी क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा गलत काम कराने, जनता व पुलिस चौकी स्टाफ से व्यवहार बेहद खराब है. इन पर चौकी क्षेत्र में पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने का आरोप.
6- दारोगा सनोज पटेल, पीएनओ- 986113053
थाना ग्वालटोली में तैनाती के दौरान विवेचना प्रकरण में अखिलेश दुबे गैंग के सदस्यों को लाभ पहुंचाने हेतु व लवी मिश्रा, लकी मिश्रा, सौरभ द्विवेदी व प्रशांत एवं 2-3 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तों को लाभ पहुंचाया एवं उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लिए बिना बेल कमेंट न्यायालय को प्रेषित किया. जानबूझकर लापरवाही व अनुशासनहीनता.
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि अखिलेश दुबे की मदद करने के आरोप में तत्कालीन तीन एसीपी, एक इंस्पेक्टर और दो केडीए कर्मियों को भी नोटिस जारी किया गया है.