.
News

कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की मौत, तालाब में तैरता मिला शव… पुलिस से बचने के लिए लगाई थी छलांग

mp-news-1280-720-2025-08-31t213955.824 कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की मौत, तालाब में तैरता मिला शव… पुलिस से बचने के लिए लगाई थी छलांग

मध्य प्रदेश के इंदौर में कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया. SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बरामद किया. जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सलमान की तालाब में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में पुलिस ने लाला सलमान के कई साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई. SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने गैंगस्टर की मौत की जानकारी उसके परिजनों को दी. शुरुआती जांच में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पिछले हफ्ते क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के साथियों को पकड़कर पूछताछ की थी. इस दौरान कई अहम सुराग सामने आए. पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर सागर और भोपाल रोड पर घेराबंदी कर कार्रवाई की थी. उस दौरान चार लोगों को पकड़ा गया था. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर सलमान फरार हो गया था.

32 आपराधिक मामले थे दर्ज

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सलमान लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था. घटना की रात देर रात तक पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी तलाश करती रहीं. अगले दिन SDRF की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद तालाब से शव बरामद हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सलमान लाला पर अब तक लगभग 32 संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे. इनमें हत्या, लूट, रंगदारी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं.

पुलिस ने बरामद किए थे हथियार

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से दो पिस्टल और एक चाकू भी जब्त किया गया था. सलमान लाला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस फिलहाल मामले की विस्तृत जांच कर रही है और साथ ही इस बात की पुष्टि की जा रही है कि डूबने के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *