ख़राब क्रेडिट स्कोर होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड बनवाये
आजकल क्रेडिट कार्ड हर किसी को चाहिए, क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने का अलग ही मज़ा है और बैंक डिस्कोउन्ट्स भी मिलते है और बिल भी बाद में भरना होता है आजकल सभी शॉपिंग साइट्स पर अलग अलग बैंक के क्रेडिट्स कार्ड पर ऑफर्स होते है आज के दौर में क्रेडिट कार्ड की उपलब्धता काफी आसान हो गई है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो जाहिर तौर पर आपके पास बैंकों की ओर से क्रेडिट कार्ड के ऑफर से जुड़े फोन आते रहते होंगे। बैंक कर्मी आपको तमाम तरह के मुफ्त ऑफर की पेशकश करते हुए लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड देने की बात भी करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि क्रेडिट कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर बेहतर होना जरूरी है।
आज हम बताते है की ख़राब सिबिल स्कोर होने के बावजूद भी आप क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे
क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको कुछ दिक्तो का सामना करना पड़ता है
यदि आप बैंक डिफॉल्टेर है और आपका सिबिल स्कोर कम है तो आप सबसे पहले अपने नेगटिवेस अकाउंट क्लोज़ करे
कम सिबिल है फिर भी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करे कैसे –
- FD Based क्रेडिट कार्ड –
आजकल काफी बैंक फिक्स्ड डिपाजिट पर क्रेडिट कार्ड इश्यु करते है जिनका सिबिल कम है ये ऑप्शन उनके लिए बहुत बढ़िया है फिक्स्ड डिपाजिट अमाउंट का 80% -100% तक की क्रेडिट लिमिट मिल जाती है और बैंक फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज भी देता है |

सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये
Apply Credit Card instantly and get 1 Lakh to 15 lakh limitMagnet Credit Card
American Express Platinum Credit Card
Jupiter Edge Rupay Credit Card
- सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड –
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंक आपसे कुछ सिक्योरिटी लेता है वो कुछ भी हो सकता है जिससे बैंक को लगे की ये उसके द्वारा दी गयी लिमिट सिक्योर्ड है तो वो आपको क्रेडिट कार्ड इश्यु कर देता है - को -एप्लिकेंट (सह आवेदक) के साथ –
यदि आपके परिवार में कोई ऐसा है जिसकी इनकम अच्छी है और उसका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप उसके साथ अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है लिखे ADD -ON कार्ड के रूप में.
आपको बैंक से पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सबसे पहले क्रेडिट स्कोर की जरुरत होती है यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड और लोन मिल जायेगा इसलिए यदि आपको बैंक लोन या क्रेडिट कार्ड दे देता है तो आप उसको मेन्टेन करे और आगे से कोई फाइनेंसियल गलती न करे. क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर एक ही है |
in feed –