गंभीर अचानक मैदान पर उतरकर अभिषेक शर्मा में भरने लगे जोश, भारत-बांग्लादेश मैच में ऐसा क्या हुआ?

पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में एक और विस्फोटक पारी खेली. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में टीम इंडिया के मुकाबले में अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए छक्के-चौकों की बारिश कर दी. उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने जोरदार शुरुआत की. मगर जिस वक्त अभिषेक अपना हमला बोल रहे थे, उसी वक्त अचानक हेड कोच गौतम गंभीर मैदान पर आ गए और अपनी बातों से अभिषेक में जोश भरने लगे. मगर मैच के दौरान ऐसा हुआ क्या जो गंभीर को मैदान पर आने की जरूरत पड़ गई?
दुबई में बुधवार 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश आमने-सामने थे. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और शुरुआती 3 ओवर में खुलकर रन बनाने में परेशानी हुई. मगर एक बार अभिषेक शर्मा का बल्ला चलना शुरू हुआ तो फिर बांग्लादेशी गेंदबाजों की धुनाई होने लगी. शुरुआती 3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 17 रन था लेकिन पावरप्ले खत्म होने तक ये स्कोर 72 रन हो गया था. अभिषेक ने इसके बाद भी अपना हमला जारी रखा और 25 गेंदों में अपना अर्धशतक जमा दिया. फिर जैसे ही 10 ओवर पूरे हुए तो अचानक हेड कोच गौतम गंभीर बीच मैदान पर आ गए और जोशीले अंदाज में बातें करने लगे.
असल में 10 ओवर होने के बाद नियमों के तहत पारी में ड्रिंक्स ब्रेक हो गया था. ऐसे में आगे की रणनीति बताने के लिए ही कोच गंभीर मैदान पर उतरे थे. उस वक्त अभिषेक के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर थे. गंभीर के आने की एक वजह ये भी थी कि पावरप्ले के बाद भारतीय टीम के रनरेट में काफी गिरावट आई थी. तहां शुरुआती 6 ओवर में टीम इंडिया ने 72 रन कूट दिए थे, वहीं अगले 4 ओवर में वो सिर्फ 24 रन ही बना सकी थी, जबकि 2 विकेट भी गंवा दिए थे. ऐसे में गंभीर शायद यही बताने के लिए मैदान पर उतरे थे कि किस तरह से सूर्या और अभिषेक को पारी को आगे बढ़ाना चाहिए.
मगर 10वें ओवर के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी जैसी रही, उसे देखकर लगता नहीं कि गंभीर की बातों का असर हुआ. गंभीर जिन दो खिलाड़ियों को रणनीति बताने उतरे थे, वो दोनों ही 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए. इस ओवर की पहली गेंद पर बेहतरीन फील्डिंग के चलते अभिषेक शर्मा रन आउट हो गए, जो भारतीय पारी में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. फिर इस ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्या भी पवेलियन लौट गए. यहां से टीम इंडिया तेज से रन बनाने के लिए संघर्ष करती रही और आखिरकार स्कोर 20 ओवर के बाद सिर्फ 168 रन ही रहा.