News

ग्रेनो में 10वीं की छात्रा 8वीं मंजिल से कूदी, परिवार ने स्कूल पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

kanishka-solanki-suicide ग्रेनो में 10वीं की छात्रा 8वीं मंजिल से कूदी, परिवार ने स्कूल पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा कनिष्का सोलंकी की आत्महत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल में हुई मानसिक प्रताड़ना और सार्वजनिक अपमान के चलते कनिष्का ने यह कदम उठाया. परिजनों के अनुसार 22 दिसंबर को कनिष्का स्कूल परीक्षा देने गई थी. परीक्षा के दौरान उसके पास मोबाइल फोन पाया गया. हालांकि परिवार का कहना है कि मोबाइल ऑफ था और उससे किसी तरह की नकल नहीं की गई.

इसके बावजूद एक शिक्षक ने सभी छात्रों के सामने कनिष्का को खूब फटकारा और अपमानित किया. बाद में स्कूल प्रबंधन ने छात्रा और उसके पिता को स्कूल बुलाकर भी कथित तौर पर भद्दी और अपमानजनक बातें कहीं. कनिष्का के पिता रवि रंजन ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने उनसे कहा कि आप इस बच्ची पर पैसा क्यों खर्च कर रहे हैं यह पास ही नहीं हो सकती. इस घटना के बाद कनिष्का बेहद आहत और गुमसुम हो गई थी.

देर रात 8वीं मंजिल से कूदी

परिजनों के मुताबिक उसी रात परिवार ने साथ में खाना खाया इसके बाद कनिष्का अपनी मां से बातचीत कर कमरे में चली गई. रात करीब 2:152:20 बजे, उसने अपने फ्लैट की 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसकी मां जाग रही थीं और उन्होंने उसे गिरते हुए देखा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था और पुलिस का कहना था कि परीक्षा का दबाव और मानसिक तनाव आत्महत्या का कारण बना.

क्या है आत्महत्या का कारण?

कनिष्का के पिता ने बताया कि मोबाइल पकड़े जाने पर क्लास में मौजूद टीचर ने सब बच्चों के सामने उसे खूब फटकार लगाई और स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत भी की जिसके चलते उनकी बेटी मानसिक तनाव में आ गई और वो यह सब बर्दाश्त नही कर पाई. जिस दिन उसे स्कूल में डांट पड़ी थी वह पूरे दिन गुमसुम सी थी.

स्कूल प्रशासन ने आरोपों से किया इनकार

स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्रा का मानसिक उत्पीड़न नहीं किया गया. उनके अनुसार परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का मामला सामने आया था उसी के आधार पर कार्रवाई की गई थी. पढ़ने में वो एकदम ठीक थी. क्लास में सबसे आगे रहती थी पता नही कनिष्का ने ऐसा कदम क्यो उठाया.

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

कनिष्का के पिता ने स्कूल प्रशासन और संबंधित शिक्षक पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका का कहना है कि यदि समय रहते कनिष्का की बात सुनी जाती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती. स्कूल के खिलाफ तहरीर दिए हुए आज 4 दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस स्कूल प्रशासन के दबाव में काम कर रही है.

खंगाले गए स्कूल के CCTV फुटेज

बिसरख थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया एक छात्रा की आत्महत्या के मामले में उसके परिजनों ने शिकायत दी है. मामले की जांच के तहत पुलिस ने स्कूल जाकर पूछताछ और पड़ताल की. जांच में सामने आया कि छात्रा परीक्षा के दौरान स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आई थी और नकल करते हुए पकड़ी गई थी. इसके अलावा स्कूल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. प्रधानाचार्य समेत अन्य संबंधित लोगों से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *