News

चीन दे रहा है 55% टैरिफ… अब तक 8 युद्ध रोके, ट्रंप का बड़ा दावा, बोले- हमास नहीं माना तो खत्म कर देंगे

donald-trump-2 चीन दे रहा है 55% टैरिफ… अब तक 8 युद्ध रोके, ट्रंप का बड़ा दावा, बोले- हमास नहीं माना तो खत्म कर देंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कई बड़े दावे किए हैं. इस बार भी उन्होंने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने इन दावों को दोहराया है. ट्रंप ने दावा किया कि चीन अमेरिका को भारी मात्रा में टैरिफ चुका रहा है. इतना ही नहीं ट्रंप ने अपने कार्यकाल में 8 युद्धों को भी सुलझाने का दावा किया. ट्रंप ने वैश्विक व्यापार और रूस-यूक्रेन पर भी बात की. उन्होंने इस दौरान आतंकी संगठन हमास को भी बड़ी चेतावनी दी.

ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चीन हमारा बहुत सम्मान करता है. वे हमें टैरिफ के रूप में भारी मात्रा में पैसा दे रहे हैं. जैसा कि आप जानते हैं, वे 55% दे रहे हैं, जो बहुत अधिक पैसा है. कई देशों ने अमेरिका का फायदा उठाया है और अब वे इसका फायदा नहीं उठा सकते. चीन 55% दे रहा है, और अगर हम किसी समझौते पर नहीं पहुंचते हैं, तो वे 1 नवंबर से 155% दे सकते हैं.’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिल रहा हूं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, और हम कुछ सप्ताह में दक्षिण कोरिया में मिल रहे हैं. मुझे लगता है कि हम कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो दोनों देशों के लिए अच्छा हो.’

टैरिफ और व्यापार की शक्ति से युद्ध रोकने का किया दावा

ट्रंप ने एक बार फिर युद्धों को रोकने का दावा करते हुए रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष पर चिंता जताई है. ट्रंप ने कहा, ‘मैंने 8 महीनों में 8 युद्ध सुलझाए हैं. मुझे एक और युद्ध रोकना है. यह रूस-यूक्रेन है. कई बार कोशिश की, लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया, क्योंकि आपके पास दो नेता हैं जो सचमुच एक-दूसरे से नफरत करते हैं. उनकी कोशिश है कि रूस-यूक्रेन के बीच सालों से चला आ रहा संघर्ष खत्म हो जाए.’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैंने टैरिफ और व्यापार की शक्ति का उपयोग करके जिन 8 युद्धों को सुलझाया है, उनमें से पांच को पूरी तरह से सुलझा लिया है. मुझे इस पर बहुत गर्व है. मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति रहा है जिसने एक भी युद्ध न सुलझाया हो.’

यूक्रेन भी जीत सकता है, युद्ध बुरा है

ट्रंप ने यूक्रेन की जीत की संभावना पर काफी बच कर मीडिया को जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन अभी भी जीत सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि वे जीतेंगे, लेकिन वे जीत सकते हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि वे यह जीतेंगे. मैंने कहा कि वे जीत सकते हैं. कुछ भी हो सकता है। आप जानते हैं, युद्ध एक बहुत ही अजीब चीज है. युद्ध से सदा नुकसान हुआ है. देश का और वहां के लोगों का नुकसान हुआ है. इसे रोकना होगा और मैं कोशिश कर रहा हूं.’

हमास को नहीं ईरान का समर्थन, अब कर देंगे खत्म

व्हाइट हाउस में इजराइल-हमास संघर्ष और उससे जुड़ी हिंसा के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में बात की. उन्होंने कहा कि वे हिंसक लोग हैं. हमास बहुत हिंसक रहा है, लेकिन अब उन्हें ईरान का समर्थन नहीं है. अब उन्हें किसी का समर्थन नहीं है. उन्हें अच्छा होना ही होगा, और अगर वे अच्छे नहीं रहे, तो उनका सफाया हो जाएगा. मतलब साफ है उन्हें खत्म कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *