जयपुर-दिल्ली हाईवे पर तबाही का मंजर, टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत, केमिकल रिसाव से लगी आग

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे (NH-48) पर भीषण हादसा हो गया. यहां रविवार रात केमिकल से भरे टैंकर और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल रिसाव की वजह से एक किलोमीटर तक सड़क पर फैल गया. इसकी वजह से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. हालांकिगनीमत रही कि दोनों वाहनों के ड्राइवर बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई.
केमिकल रिसाव के कारण गाड़ियों में लगी आग करीब 400 मीटर तक फैल गई. इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया, जिससे कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जयपुर-दिल्ली हाईवे 48 पर कोटपूतली के पावटा के पास रविवार रात केमिकल से भरे टैंकर और ट्रेलर की टक्कर के बाद कोहराम मच गया. देखते ही देखते केमिकल में आग लग गई और दूर दूर तक फैल गई. आग की सूचना लगते ही प्रागपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पावटा के बस स्टैंड के पास टैंकर अनियंत्रित होकर दिल्ली से जयपुर जा रहे ट्रेलर से जा टकराया और ये हादसा हो गया.
हादसे के बाद केमिकल से भरा टैंकर हाईवे पर पलट गया. जिसके बाद केमिकल रिसाव से भीषण आग लग गई. वहीं देखते ही देखते लगभग एक किलोमीटर का एरिया आग की चपेट में आ गया. आग की सूचना लगते ही आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. हाईवे पर ट्रैफिक को रोककर दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लम्बा जाम
हाईवे पर आग लग जाने से यातायात ठप हो गया, जिसकी वजह से कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. वहीं आग तेजी से फैलने के कारण उसको काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बहरोड नीमराणा शाहजहांपुर से भी दमकलें बुलाई गई हैं. बता दें कि इस हाईवे पर पहले भी कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं लेकिन वाहन चालक इन हादसों से कोई सबक नही लेते हैं. जिसके कारण आमजन को नुकसान उठाना पड़ता है.
