News

तुर्की ने दी सफाई… भारत के खिलाफ ‘कट्टरपंथी गतिविधियों’ में नहीं है शामिल, मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज

turkey-erdogan तुर्की ने दी सफाई… भारत के खिलाफ ‘कट्टरपंथी गतिविधियों’ में नहीं है शामिल, मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज

पाकिस्तान और भारत के बीच हुए संघर्ष के बाद से तुर्की के खिलाफ कई रिपोर्ट मे दावा किया गया था कि उसने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की मदद की है. इसके अलावा तुर्की पर यह भी आरोप है कि वह भारत समेत कई और देशों में ‘कट्टरपंथी गतिविधियों’ में शामिल है. तुर्किये ने बुधवार को ऐसी सभी रिपोर्टों को पूरी तरह से भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया.

तुर्की के संचार केंद्र निदेशालय ने एक बयान में कहा कि मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि तुर्की भारत में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा है और आतंकवादी समूहों को सैन्य, राजनयिक और वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जो द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से एक दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है.

तुर्की के बयान में क्या कहा गया?

रिपोर्ट्स पर आए तुर्की के बयान में कहा गया है कि तुर्किये भारत या किसी अन्य देश को निशाना बनाकर कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल है, यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है और इसका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है. तुर्की ने साफ किया है कि वह किसी भी देश के अंदर कट्टरपंथी गतिविधियों को समर्थन नहीं कर रहा है. लेकिन तुर्की की खुफियां एजेंसियां सीरिया से लेकर इराक और फिलिस्तीन से जुड़े कई संगठनों को सहायता प्रदान करती पाई गई हैं.

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए तुर्की के ड्रोन

भले ही तुर्की कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने की बात खारिज करे. लेकिन ऐसे कई सबूत सामने आए हैं, जिसमें तुर्की ने पाक सेना का साथ दिया है. पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुए संघर्ष में पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा कई और तरीके से तुर्की ओर से पाक की मदद करने की बात सामने आई थी. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों का मुंह तोड़ जवाब दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *