News

‘तेरे नाम’ में था Salman Khan का दोस्त, 21 साल तक किया स्ट्रगल, फिर 340 करोड़ी फिल्म से मिली पहचान

darshan-kumar-actor ‘तेरे नाम’ में था Salman Khan का दोस्त, 21 साल तक किया स्ट्रगल, फिर 340 करोड़ी फिल्म से मिली पहचान

Bollywood Actor: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म से एक्ट्रेस भूमिका चावला को भी पहचान मिली थी, जिन्होंने इसके जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं उनके अलावा और भी कई कलाकार तेरे नाम के जरिए सुर्खियों में रहे थे. सलमान खान के साथ इस फिल्म में कई दोस्तों की टोली भी नजर आई थी. आज हम आपको उन्हीं में से एक एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिसने 21 साल तक इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया था. इसके बाद उसे एक 340 करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म से पहचान मिली थी.

तेरे नाम में सलमान खान के किरदार के खास दोस्त कादर खान के बेटे सरफराज खान थे. वहीं एक और एक्टर ने उनके दोस्त का किरदार निभाया था. ये एक्टर है दर्शन कुमार. दर्शन, अनुपम खेर के साथ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आ चुके हैं. दर्शन ने तेरे नाम में कनक शर्मा नाम का किरदार निभाया था. उस वक्त उनकी उम्र करीब 17 साल थी. फिल्मों के साथ-साथ दर्शन अपना जलवा वेब सीरीज में भी बिखेर चुके हैं.

सलमान से पहले बने थे तुषार के दोस्त

बड़े पर्दे पर सलमान खान के दोस्त बनने से पहले दर्शन कुमार अभिनेता तुषार कपूर के दोस्त की भूमिका में नजर आ चुके थे. उन्हें तेरे नाम से पहले फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में देखा गया था. साल 2001 में आई इस पिक्चर में तुषार कपूर के साथ करीना कपूर खान ने लीड रोल निभाया था. उस वक्त दर्शन की उम्र 15 साल थी.

340 करोड़ी फिल्म से मिली पहचान

दर्शन कुमार का जन्म 1 सितंबर 1986 को नई दिल्ली में हुआ था. साल 2001 से बॉलीवुड में काम कर रहे दर्शन को इंडस्ट्री में बड़ी और खास पहचान 21 साल के लंबे संघर्ष के बाद मिली थी. साल 2022 में आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने उनकी किस्मत बदल कर रख दी थी. इसमें दर्शन के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और ये फिल्म वर्ल्डवाइड 341 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई थी.

वेब सीरीज में भी मचाया धमाल

दर्शन कुमार बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में काम कर चुके हैं. इसमें उन्होंने उजागर सिंह नाम का किरदार निभाया था. इसके अलावा 39 वर्षीय एक्टर को मनोज बाजपेयी की सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन में भी देखा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *