Veeportal.com – Your Trusted Source for Truth and Reliable News

Veeportal.com – Your Trusted Source for Truth and Reliable News

News

दीवार पर लगा QR, पेमेंट करो और शटर के नीचे से मिलेगा गांजा… रांची पुलिस ने 2 को पकड़ा

ranchi-news दीवार पर लगा QR, पेमेंट करो और शटर के नीचे से मिलेगा गांजा… रांची पुलिस ने 2 को पकड़ा

झारखंड की राजधानी रांची में नशे का कारोबार तेजी से पांव पसार है. नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए रांची पुलिस के द्वारा पड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में रांची पुलिस ने एक ऐसे नशे के कारोबार का पर्दाफाश किया है, जिनका यह अवैध धंधा पूरी तरीके से डिजिटल मोड पर चल रहा था. आरोपियों ने घर के बाहर दीवार पर QR scanner लगाया हुआ था. क्यूआर कोड को स्कैन करते हुए घर के अंदर रखी बॉक्स पर आवाज आती थी. पैसे प्राप्त हुए और फिर, शटर के नीचे से नशे की पुड़िया मिल जाती थी.

राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरौंदी की रहने वाली ममता सिंह- पति अमन आनंद के द्वारा बेहद ही नायाब तरीके का आईडिया अख्तियार कर पुरे नशे के गिरोह को “डिजिटल मोड ” पर संचालित किया जा रहा था. डिजिटल संसाधनों का इस्तेमाल करने के साथ ही साथ, नशे के कारोबार का संचालन करने वाली ममता सिंह नामक महिला के द्वारा, अपने नशे के कारोबार को बढ़ाने के लिए बाकायदा एक स्टाफ भी रखा गया था. जिसे ममता सिंह ₹12,000 रुपये की सैलरी दिया करती थी. वह नए-नए ग्राहकों को खोज खोज कर नशे के अड्डे पर लाने का काम करता था.

1 किलो गांजा बरामद

ऑनलाइन पेमेंट मॉड और आधुनिकता के सारे संसाधनों का इस्तेमाल कर, अजीबोगरीब ढंग से चलाए जा रहे नशे के कारोबार के मामले का उद्बोधन करते हुए रांची पुलिस के द्वारा कल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सरोज यादव नामक व्यक्ति शामिल है और गिरफ्तार महिला ममता सिंह है जो कि मुख्य आरोपी है.

छापेमारी के क्रम में ममता सिंह नामक महिला के घर से पुलिस ने करीब 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है जिसके साथ तीन डिजिटल पेमेंट की मशीनें, गांजा को पैक करने के लिए छोटे-छोटे प्लास्टिक के बैग, पेमेंट प्राप्त करने के लिए पेटीएम का स्कैनर, एक मोबाइल फोन और कुछ नकद रुपए बरामद किए हैं.

ऑनलाइन पेमेंट कर रही थी रिसीव

रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ममता सिंह नामक एक महिला के द्वारा बेहद ही शातिराना ढंग से ऑनलाइन पेमेंट रिसीव कर छोटे-छोटे पाउच में गांजा सप्लाई किया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा ₹12,000 की सैलरी पर एक स्टाफ को भी इस काम में लगाया गया था.

ग्राहक कहीं भी रांची में बैठकर ऑनलाइन पेमेंट कर दिया करते थे. फिर पेमेंट होने के बाद वहां से नशे की पुड़िया को प्राप्त करते थे. अजीबोगरीब नशे के कारोबार का उद्वेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें, ममता सिंह, पति अमन आनंद जो मुख्य अभियुक्त है और दूसरा गिरफ्तार आरोपी का नाम सरोज यादव है जो इस धंधे में स्टाफ के रूप में काम करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *