News

धमाके जैसी आवाज से सहम गया जोधपुर, IAF ने कहा- फाइटर जेट से हुआ सोनिक बूम, घबराएं नहीं लोग

jodhpur-loud-noise-iaf-confirms-fighter-jet-sonic-boom धमाके जैसी आवाज से सहम गया जोधपुर, IAF ने कहा- फाइटर जेट से हुआ सोनिक बूम, घबराएं नहीं लोग

राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार रात करीब 8 बजे मंडोर, लाल सागर, सुरपुरा और आसपास के इलाकों में अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी और स्थानीय लोगों ने जबरदस्त कंपन महसूस किया. तेज धमाके की आवाज और कंपन की वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई. तेज आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. कई लोगों को लगा कि कहीं कोई बड़ा विस्फोट हुआ है जबकि कुछ को भूकंप आने का भ्रम हुआ. देखते ही देखते पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया.

धमाके की आवाज सुनकर मंडोर पुलिस थाने और कंट्रोल रूम में फोन की घंटियां लगातार बजने लगीं. घबराए हुए लोग जानकारी लेने के लिए पुलिस को कॉल कर रहे थे. हाल ही में हुई विस्फोटक घटनाओं के चलते शहरवासियों की चिंता और भी बढ़ गई थी. पुलिस और खुफिया एजेंसियां तुरंत सक्रिय हुईं और घटनास्थलों की जांच शुरू कर दी.

थोड़ी ही देर में स्थिति स्पष्ट हुई जब भारतीय वायुसेना की ओर से “X” पर मौजूद आधिकारिक हैंडल IDU से बताया गया कि यह आवाज फाइटर जेट की रूटीन उड़ान के दौरान उत्पन्न सोनिक बूम की थी. एयरफोर्स के एक फाइटर विमान ने रूटीन शॉर्टी (ट्रेनिंग मिशन) के दौरान ध्वनि की गति से तेज उड़ान भरी. जिससे यह धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. किसी प्रकार का विस्फोट या भूकंप नहीं था.

क्यों आई तेज आवाज

विशेषज्ञों के अनुसार जब कोई विमान ध्वनि की गति (लगभग 1,235 किमी प्रति घंटा) से अधिक गति प्राप्त करता है तो हवा में एक शक्तिशाली दबाव तरंग बनती है. यह तरंग जमीन तक पहुंचने पर सोनिक बूम कहलाती है जो किसी धमाके जैसी तेज आवाज उत्पन्न करती है.

दिल्ली में धमाके से दहशत में लोग

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे सैन्य अभ्यासों के दौरान घबराएं नहीं, क्योंकि यह वायुसेना की सामान्य प्रशिक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है. हालांकि मंगलवार रात की यह घटना जोधपुरवासियों के लिए कुछ पलों के लिए असमंजस और दहशत भरा अनुभव बन गई. दरअसल दिल्ली में हुए धमाकों की खबर दिन भर देखने के बाद इस सुपर सोनिक साउंड बूम ने लोगो में भय पैदा कर दिया था.

रिपोर्ट – युगावर्त व्यास / जोधपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *