पाकिस्तान ने दिया धोखा, सीजफायर की उड़ाई धज्जियां, अफगानिस्तान पर की एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के लिए सीजफायर पर सहमति बनी थी. इसके बाद दोनों ओर से हमले रोक दिए गए थे, लेकिन शुक्रवार रात पाकिस्तान ने सीजफायर की धज्जियां उड़ाते हुए अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों पर हमले किए हैं. तालिबान का कहना है कि डूरंड लाइन से सटे इलाकों में हमले किए गए हैं. तालिबान का आरोप है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्ल्ंघन करते हुए एयर स्ट्राइक की है.
अफगानिस्तान के लोकल टोलोन्यूज ने सूत्रों के हवाले से इस खबर को चलाया है. स्थानीय न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित अरगुन और बरमल जिलों में कई घरों पर हमले हुए हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन ये बड़े हमले थे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के इस हमले से सीमा से सटे इन दोनों इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा है. माना जा रहा है कि अब तालिबान भी पाकिस्तान पर जवाबी हमले कर सकता है.
पाकिस्तान को बेनकाब करेगा अफगानिस्तान
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला ऐसे दिन हुआ है, जब पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल कतर की राजधानी दोहा पहुंच चुका है जबकि अफगानी प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पहुंचेगा. माना जा रहा है कि दोहा में अफगानिस्तान अन्य देशों के सामने पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करेगा. अफगानिस्तान के दोहा जाने वाले प्रतिनिधिमंडल ने इसकी रिपोर्ट पर भी काम शुरू कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान को अन्य देशों के सामने शर्मसार होना पड़ेगा.
पाकिस्तान ने भी लगाया आरोप
वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आरोप लगाया है. पाक अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक सैन्य शिविर पर हुए समन्वित आत्मघाती हमले में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए. वहीं पाक अधिकारियों ने अफगानिस्तान पर हमले की पुष्टि नहीं की है.
सात दिनों से चल रहा संघर्ष, क्या है कारण?
दरअसल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पिछले करीब सात दिनों से संघर्ष चल रहा है. दोनों देशों के बीच विवाद की जड़ है डूरंड लाइन, जो ब्रिटिश काल में भारत और अफगानिस्तान के बीच खींची गई थी. यह दोनों देशों की पारंपरिक जमीन को बांटती है और दोनों तरफ के पठान इसे कभी स्वीकार नहीं करते. इसी को लेकर दोनों देशों के बीच संघर्ष चल रहा है.