पाक क्रिकेटर हसन अली की पत्नी लगती हैं बला सी खूबसूरत, लुक्स देख हार बैठेंगे दिल
पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली की भारतीय पत्नी साम्या हसन बेहद खूबसूरत हैं. इस तस्वीर में वो अपने पति हसन के साथ नजर आ रही हैं. टेल ब्लू कलर के जंप सूट में साम्या काफी प्यारी लग रही हैं. ( Credit: samyahkhan1604)
सान्या ट्रे़डिशनल लुक में भी कमाल की लगती हैं. इस तस्वीर में साम्या ग्रीन कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने डार्क मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है.
क्रिकेट की फील्ड पर नजर आ रहीं सौम्या कॉटन को-अर्ड सेट में काफी प्यारी लग रही हैं. इसके साथ साम्या ने क्रोक्स पहने हैं और बालों को खुला रखा है. लाइट मेकअप में भी साम्या कमाल लग रही हैं.
साम्या इस आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ब्राउन कलर की बॉडीकोन ड्रेस पहने हैं, जो हाईनेक में है. इसके साथ डार्क लिप्सटिक लगाई है और बालों को खुला कर अपना लुक कंप्लीट किया है.
इस सिंपल और कैजुअल लुक में भी साम्या कमाल की लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक डेनिम जींस पहनी है, जिसके साथ ग्रीन कलर का फुल स्लीव टॉप वियर किया है. रेड लिपस्टिक लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है.
साम्या हसन ने ग्रीन कलर का हैवी लहंगा पहना है, जिसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है. इस लहंगे के साथ साम्या ने हैवी नेकलेस वियर किया है. ब्लैक स्मोकी आई और रेड लिपस्टिक के साथ साम्या ने अपना लुक कंप्लीट किया है.