फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक नौगाम थाने में फटा, 8 पुलिसवाले घायल, लेकिन हुआ क्या
Nowgam Police Station Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में अमोनियम नाइट्रेट के नमूने लेते समय विस्फोट होने से आठ लोग घायल हो गए. विस्फोटक फरीदाबाद से जब्त कर लाया गया था. विस्फोट इतना भयानक था कि थाने के आसपास की इमारतें भी हिल गईं. फरीदाबाज से जब्त विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट को नौगाम थाने में ही जांच के लिए रखा गया था.