बाहुबली DP यादव के बेटे की शादी, 25 साल की सजा काट रहा विकास; पैरोल पर बाहर आते ही लिए सात फेरे
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के मामले में मुख्य दोषी और सजायाफ्ता विकास यादव ने शुक्रवार को सादे कार्यक्रम के दौरान शादी की है. विकास यादव यूपी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद डीपी यादव के बेटे हैं. उनकी उम्र 52 साल है. विकास ने गाजियाबाद में अपने राजनगर स्थित आवास पर परिवार और करीबी रिश्तेदारों के सामने आर्य समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की.
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की रहने वाली 30 साल की हर्षिका विकास की दुल्हन बनी हैं. हर्षिका के पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं और हर्षिका भी बचपन से पढ़ाई में बहुत अच्छी रही हैं. हर्षिका ने बीएससी, बीटीसी और एमएससी तक पढ़ाई की है. हर्षिका फिलहाल एक इंटर कॉलेज में टीचर हैं. यादव परिवार के लिए हर्षिका बहू बनकर आई हैं जिनका स्वागत पूरे परिवार ने किया है. इस शादी के दौरान पूरे परिवार में खुशियों की लहर दिखाई दी.
शादी के दौरान डीपी यादव ने कहा है कि वह और उनका परिवार आर्य समाज की शिक्षाओं को मानता है. इसी वजह से उनके बेटे और बहू की शादी आर्य समाज की परंपराओं के तहत ही हुआ है. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि बेटे की शादी के दौरान सिर्फ क्लोज रिलेटिव ही मौजूद रहे हैं. पूरा कार्यक्रम शांति से संपन्न हुआ. परिवार ने बेटे की शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
2002 में हुई थी सजा
2002 में नीतीश कटारा की किडनेपिंग और हत्या के मामले में कोर्ट ने विकास और उससे चचेरे भाई विशाल को दोषी पाया था. बताया जाता है कि नीतीश की हत्या विकास की बहन भारती यादव के प्रेम संबंधों के चलते हुई थी. इस संबंध का परिवार ने विरोध किया था. इस मामले विकास को कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई थी. विकास फिलहाल 23 साल की सजा काट चुका है और 2 साल अभी भी बाकी हैं. विकास इन दिनों मां के गड़बड़ स्वास्थ्य की वजह से पैरोल पर बाहर आया हुआ है इसी दौरान उसने शादी की है.