बिग बॉस वालों ने इस पाकिस्तानी को दिया था शो में आने का ऑफर, इस बात से डरकर ठुकराया था ऑफर

पाकिस्तानी आर्टिस्ट शकील सिद्दीकी कॉमेडी की दुनिया में काफी जाना माना नाम हैं, उन्हें कई शो में देखा गया है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें फेमस टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. उन्होंने ये भी बताया कि शो में शामिल होने के लिए उन्हें मेकर्स की तरफ से काफी पैसे भी ऑफर किए गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने आखिरी मौके तक आकर शो का हिस्सा होने से इनकार कर दिया.
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस काफी चर्चा में बना रहता है, इस शो को इंडिया का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो कहा जाता है. पाकिस्तानी कॉमेडियन शकील सिद्दिकी को बी इस शो में शामिल होने का ऑफर दिया गया था, लेकिन शो में मेकर्स उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी के लिए लाना चाहते थे. शकील शो में इकलौते पाकिस्तानी होने वाले थे, इसके लिए उन्होंने अपनी सेफ्टी का सोचकर शो में जाने से इनकार कर दिया. हालांकि, मेकर्स ने उन्हें सेफ्टी की गारंटी भी दी थी.
सभी मांगे पूरी करने कीबात
हाल ही में एक पॉडकास्ट में शकील ने इस बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि बिग बॉस की टीम ने उन्हें शो में शामिल होने के लिए कई बार रिक्वेस्ट किया था. इतना ही नहीं उनकी सभी मांगे पूरी करने की भी बात कही गई थी. हालांकि, शो में सारे अनजान चेहरे होने की वजह से उन्हें इस फैसले को लेकर कंफ्यूजन थी. हालांकि, कॉमेडियन ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बजाय जानी-मानी हस्तियों के साथ शो साझा करना ज्यादा पसंद है.
कॉन्ट्रोवर्सी चाहते थे मेकर्स
शकील ने ये भी बताया कि शो के मैनेजमेंट ने इस बात को एक्सेप्ट भी किया था कि वो शो की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए उन्हें लाना चाहते हैं और इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी चाहते हैं. इसके बाद शकील ने शो से हटने का फैसला ले लिया. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से बात आखिरी स्टेप पर थी, शो की टीम उनसे मिलने के लिए दुबई भी गई थी. शकील का कहना था कि उन्होंने मीटिंग के दौरान शो में इकलौते पाकिस्तानी होने को लेकर भी अपने टेंशन शेयर की थी.
सेफ्टी की टेंशन थी
इस पर बिग बॉस के मैनेजमेंट की ओर से कंफर्मेशन मिली थी कि घर में रहने के 2 महीने तक उन्हें किसी भी परेशानी की सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि, शो छोड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि मैं अपने टैलेंट के लिए जाना जाता हूं, किसी कॉन्ट्रोवर्सी में शामिल होने के लिए नहीं. शकील ने पाकिस्तानी रियलिटी शो तमाशा का भी ऑफर ठुकराया है. शकील कई पॉपुलर कॉमेडी शो का हिस्सा रह चुके हैं.