News

बेड पर पति, बाथरूम में पत्नी की लाश… इंदौर में 15 दिन से बंद घर में मिला कपल का शव, मर्डर या सुसाइड?

mp-news-1280-720-2025-12-18t194509.297 बेड पर पति, बाथरूम में पत्नी की लाश… इंदौर में 15 दिन से बंद घर में मिला कपल का शव, मर्डर या सुसाइड?

मध्य प्रदेश के इंदौर में मानसिक तनाव और पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लसूडिया थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां बंद कमरे में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. हत्या के बाद कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने उसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं कमरे में पति का शव पलंग पर पत्नी का बाथरूम में मिला है. पुलिस के अनुसार, पति पत्नी के शव 15 दिन पुराने बताए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, लोगों की सूचना के आधार पर सैटेलाइट जंक्शन कॉलोनी के मकान नंबर 244 में बदबू आ रही थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर की स्थिति देख सभी हैरान रह गए. पति का शव पलंग पर था जबकि पत्नी का शव बाथरूम में था. जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि पति कन्हैयालाल बरनवाल और पत्नी स्मृति बरनवाल के शव है.

15 दिन पहले हुई थी मौत

पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि शव 15 दिन पुराने हैं. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घर में छानबीन की और सबूत एकत्रित किए गए. आसपास के लोगों का कहना है कि 2015 में घर का निर्माण बिल्डर के द्वारा करवाया गया था. उसके बाद अप्रैल 2016 में दोनों दंपत्ति यहां पर रहने आए थे. दोनों दंपत्ति किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे. केवल सब्जी और दूध लेने के लिए ही बाहर नजर आते थे.

पड़ोसियों ने क्या कहा?

मृतक कन्हैया लाल पीथमपुर में फार्मा कंपनी में काम करते थे लेकिन कुछ महीने पहले कंपनी छोड़ चुके थे. साथ ही उन्हें पैरालिसिस की बीमारी होने के कारण करीब 6 महीने से घर के बाहर नजर नहीं आए. कुछ दिन पहले SIR को लेकर कुछ अधिकारी आए थे. उसके एक दिन पहले मृतक महिला स्मृति को देखा गया था, लेकिन उसके बाद वह भी नजर नहीं आए. कुछ दिनों तक तो पेपर और दूध वाले आए लेकिन जब कोई बाहर नहीं निकला तो वह भी चले गए.

मृतक दंपति उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही आजमगढ़ में रहने वाले उनके परिवार से संपर्क किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *