भारत माता के चरणों में झुककर प्रणाम करने से कोई ‘तमिल विरोधी’ नहीं बन जाता: VP
Vice President CP Radhakrishnan: रामेश्वरम में काशी तमिल संगमम 4.0 के समापन पर सी पी राधाकृष्णन ने भारत माता और तमिल एकता पर जोर दिया. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यपाल आर एन रवि ने भी तमिल की महत्ता बताई. राज्यपाल ने कहा, ‘काशी और उत्तर प्रदेश से 300 हिंदी भाषी छात्र यहां तमिल सीखने आए हैं. वे जानते हैं कि तमिल एक प्राचीन भाषा है, एक शक्तिशाली भाषा है, एक अत्यंत सुंदर भाषा है.’