News

मैं रोज आरोप लगा रहा हूं तो आप चुप क्यों हैं? राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला

congress-mp-rahul-gandhi मैं रोज आरोप लगा रहा हूं तो आप चुप क्यों हैं? राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर पीएम मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, अगर मैं रो आरोप लगा रहा हू कि आप चोर है तो प्रधानमंत्री चुप क्यों है? एक शब्द क्यों नहीं बोल रह है? एक प्रधानमंत्री जो चोर है, वह जानता है कि हमने उसको पकड़ लिया है. राहुल गांधी के हमले यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, मोदी जी डरे हुए हैं. उनको बात समझ आ ग है. उनक चोरी पकड़ी गई है और वह भाग नहीं सकते हैं.

कांग्रेस सांसद ने कहा, मैं बीजेपी के दो तीन सांसदों को जानता हू. उनके सेज आ रहे हैं कि आप प्रधानमंत्री को चोर मत कहिए. कैसे ना कहू. जब है तो कहना पड़ेगा. अभी ये तीर जाक सीधा टारगेट पर लगेग और जो बिहार में होता है वो पूरे देश में रुकता नहीं है. आपने अंग्रेजों के खिला लड़ाई चम्पारण से शुरू की थी, जो पूरे देश में फैल गई. वो संविधान की पहली लड़ाई थी.

जो खुलासा महादेवपुरा में हुआ है वो पूरे देश में होगा

राहुल गांधी ने कहा कि हमने जो काम महादेवपुरा में किया है. आने वाले समय में वो महादेवपुरा में नहीं रकेगा. जब राहुल गांधी ये कह रहे थे तभी कार्यकर्ताओं ने कहा- बनारस, बनारस, बनारस. इस पर राहुल गांधी थोड़ी देर के लिए रुक गए, मुस्कुराने लगे और हामी में सिर हिलाया. फिर बोले कि जो खुलासा महादेवपुरा में हुआ है, वो लोकसभा में और पूरे देश के चुनाव में होगा.

हम ये किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे

वहीं, कांग्रेस ने एक पोस्ट में कहा, ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया.बााबा साहेब के संविधान ने जनता को वोट का अधिकार दिया है. लोकतंत्र की ताकत दी है लेकिन आज वोट चोरी किए जा रहे हैं, अधिकार छीना जा रहा है.ये देश के खिलाफ साजिश और अपराध है. हम ये किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *