News

युवा बनेंगे विकसित दिल्ली के एम्बेसडर, रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया CM इंटर्नशिप प्रोग्राम

delhi-government-1 युवा बनेंगे विकसित दिल्ली के एम्बेसडर, रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया CM इंटर्नशिप प्रोग्राम

दिल्ली सरकार ने युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज (15 सितंबर) विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम योजना की शुरुआत की. राजधानी दिल्ली के शासकीय इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली सरकार ने युवाओं को सीधे शासन और नीति-निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने का मंच प्रदान किया है. सीएम का कहना है कि इस योजना से युवाओं को राजधानी का भविष्य गढ़ने में अपनी भूमिका मजबूत करने का अवसर मिलेगा.

दिल्ली सचिवालय में आज सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम में दिल्ली के कॉलेजों से जुड़े प्रतिभाशाली युवाओं को इंटर्नशिप ऑफर लेटर वितरित किए गए. यह इंटर्न्स तीन महीनों तक दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर प्रत्यक्ष कार्य करेंगे. यह इंटर्नशिप युवाओं को शासन की चुनौतियों से परिचित कराएगी और उन्हें समाधानकारी सोच विकसित करने का मंच देगी.

delhi-government-3 युवा बनेंगे विकसित दिल्ली के एम्बेसडर, रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया CM इंटर्नशिप प्रोग्राम

‘आज के युवा, कल के नेता हैं’

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी का अवसर है कि पहली बार दिल्ली सरकार के इतिहास में इस तरह की इंटर्नशिप का आयोजन हो रहा है, जहां नॉन-पॉलिटिकल ब्रेन्स को सिस्टम का हिस्सा बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं से मिले नए विचार, नई तकनीक और नया विजन सरकार के लिए प्रेरणा और बदलाव का जरिया बनेंगे. सीएम ने कहा कि वह हमेशा मानती हैं कि आज के युवा, कल के नेता हैं और उनकी सोच सरकारी सिस्टम में नई ऊर्जा का संचार कर सकती है.

‘सरकार को युवाओं से सीखने का मौका मिलेगा’

सीएम ने कहा कि यह इंटर्नशिप केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि दिल्ली के भविष्य का सह-निर्माण है.यह साझेदारी सरकार को सिर्फ सिखाने का नहीं, बल्कि सरकार को युवाओं से सीखने का भी अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पहल दिल्ली को पेपरलेस गवर्नेंस, डेटा-ड्रिवन एडमिनिस्ट्रेशन, स्मार्ट पॉलिसी फॉर्मेशन और डिजिटल इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ाएगी.

delhi-government-2 युवा बनेंगे विकसित दिल्ली के एम्बेसडर, रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया CM इंटर्नशिप प्रोग्राम

‘सिस्टम का हिस्सा बनकर काम करना जरूरी’

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मानना है कि आज का अनुभव कल का नेतृत्व बनेगा. यही इंटर्न्स दिल्ली के भविष्य की पहचान और भारत के विकास की सबसे मजबूत ताकत बनेंगे. सीएम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉमन एडमिशन फॉर्म की पहल की थी, जिसने हजारों छात्रों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाया. उन्होंने कहा कि बदलाव तभी संभव है जब हम शिकायत करने के बजाय समाधान प्रस्तुत करें और सिस्टम का हिस्सा बनकर काम करें.

84 होनहार युवाओं को चुना गया

इस कार्यक्रम के लिए लगभग 9000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से कड़े चयन प्रक्रिया के बाद 84 होनहार युवाओं को चुना गया. यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक रही.ऑनलाइन टेस्ट, निबंध लेखन, दस्तावेज़ सत्यापन और बूट कैंप में संवाद एवं वर्कशॉप्स के आधार पर युवाओं का चयन किया गया है. प्रत्येक इंटर्न को तीन महीनों के लिए 20,000 रुपएमासिक मानदेय दिया जाएगा. सीएम रेखा ने कहा कि यह सिर्फ एक स्टाइपेंड नहीं, बल्कि युवाओं के आत्मनिर्भरता और प्रेरणा का प्रतीक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *