News

ये है ब्यूटी क्वीन तान्या मित्तल की इनकम का असली जरिया, अब बिग बॉस के घर में मिली एंट्री

tanya-mittal ये है ब्यूटी क्वीन तान्या मित्तल की इनकम का असली जरिया, अब बिग बॉस के घर में मिली एंट्री

महाकुंभ से सुर्खियों में आईं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल को बिग बॉस-19 में एंट्री मिल गई है. होस्ट सलमान खान उन्हें बिग बॉस के घर में एंट्री दिला चुके हैं. यह पॉपुलर शो जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर शुरू हो चुका है. तान्या मित्तल इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं. ज्यादातर लोग उन्हें एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के तौर पर जानते हैं, लेकिन तान्या एक बिजनेसवुमन भी हैं.

तान्या मित्तल कई भूमिकाएं निभाती हैं. वह एक इन्फ्लुएंसर, बिजनेसवुमन, पॉडकास्टर और पूर्व मॉडल हैं. वह अपना ब्रांड “Handmade with Love by Tanya” चलाती हैं, जिसमें हैंडबैग्स, हैंडकफ्स और साड़ियां शामिल हैं. अपने बिजनेस टैलेंट को दिखाने के साथ-साथ, तन्या अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ अक्सर आध्यात्मिक कहानियां और मोटिवेशनल पोस्ट्स भी शेयर करती हैं.

25 लाख फॉलोअर्स और ब्यूटी क्वीन

तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर कुल 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तान्या पूर्व ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी हैं. उन्हें मिस एशिया टूरिज्म 2018 का खिताब मिल चुका है. उन्होंने लेबनान में आयोजित मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. तान्या के पास चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की डिग्री भी है. हाल ही में उन्होंने अपने करियर में एक नया कदम बढ़ाते हुए अपना खुद का पॉडकास्ट लॉन्च किया है.

महाकुंभ से मिली प्रसिद्धि

महाकुंभ के दौरान तान्या मित्तल पूरे देश में सुर्खियों में आई थीं. उस समय उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ का अपना अनुभव शेयर किया था. इस भावुक वीडियो में तान्या ने बताया था कि कैसे उन्होंने वहां अराजकता और मौतों का मंजर देखा. साथ ही जरूरतमंद लोगों को पानी पिलाकर मदद भी की. उनका यह दिल छू लेने वाला वीडियो लाखों लोगों के साथ जुड़ा और उन्हें इंटरनेट पर एक पहचान दिला गया.

विवादों से है तान्या का नाता

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी अटैक के दौरान तान्या मित्तल विवादों में घिर गई थीं. उन्होंने हमले पर कहा था कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. इसके बाद कई लोगों ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पर्यटन विभागों के आधिकारिक अकाउंट्स को टैग करना शुरू कर दिया और सवाल उठाया कि क्या ऐसे लोगों को ब्रांड एंबेसडर होना चाहिए. विवाद बढ़ने पर दोनों ही पर्यटन विभागों ने साफ कर दिया कि तन्या का उनसे कोई संबंध नहीं है. इंस्टाग्राम बायो में खुद को मिस एशिया 2018 की विनर बताती हैं. साथ ही, वह यह भी दावा करती हैं कि उन्होंने 400 से ज्यादा अवॉर्ड्स जीते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *