.
News

लखनऊ के रोजगार महाकुंभ में दूसरे दिन भी नहीं सुधरी व्यवस्था, युवाओं को घंटों करना पड़ा इंतजार, परेशान हुए बेरोजगार

up-rozgaar-mela- लखनऊ के रोजगार महाकुंभ में दूसरे दिन भी नहीं सुधरी व्यवस्था, युवाओं को घंटों करना पड़ा इंतजार, परेशान हुए बेरोजगार

यूपी सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इन दिनों रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में मंगलवार से तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ की शुरुआत हुई, जिसके दूसरे दिन बुधवार को भी युवाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. मसलन युवा बेरोजगारों को रोजगार महाकुंभ में अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा है. इस तरह की अव्यवस्थाओं की वजह से युवा परेशान रहे. इससे पहले भी मंंगलवार को रोजगार महाकुंभ की अव्यवस्थाओं ने सुर्खियां बटोरी थी.

आइए जानते हैं कि रोजगार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर युवा क्यों परेशान हैं? कितनी नौकरियों के लिए कितने बेरोजगार युवक रोजगार महाकुंभ में पहुंचे थे.

तपती धूप में बंटे टोकन, कई घंटों बाद आया नंबर

लखनऊ में आयोजित रोजगार महाकुंभ के दूसरे दिन जहां रोजगार के अवसरों की उम्मीद में प्रदेश भर से युवा पहुंचे तो वहीं महाकुंभ में दूसरे दिन भी अव्यवस्थाओं हावी रही. महाकुंभ में तपती धूप और गर्मी में खुले आसमान के नीचे टोकन बांटे गए. मसलन, टोकन के लिए भी युवाओं को तपती धूप और गर्मी में चार से पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

रोजगार महाकुंभ में दूसरे दिन भी अव्यवस्थाओं का आलम ये रहा कि खुले आसमान के नीचे युवाओं को टोकन बांटे गए, इसके पास में एक टेंट था, लेकिन टेंट में एक पंखा तक नहीं था. वहीं पीने के पानी की व्यवस्था के नाम पर एक टैंकर खड़ा कर दिया गया था, जिसके नल खोल दिये गए थे. इस दौरान टोकन के लिए लाइनों में खड़े युवा अपने सिर पर सर्टिफिकेट्स, बैग, रूमाल या गमछा रख कर धूप से बचने की कोशिश करते दिखे.

50 हजार नौकरियों का वादा, कई जिलों से पहुंचे बेरोजगार

लखनऊ रोजगार महाकुंभ में कई बोर्ड और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इनमें रोजगार महाकुंभ से पचास हजार नौकरी देने का दावा किया जा रहा है. इसको लेकर प्रदेश के कई जिलों से युवा रोजगार महाकुंभ में पहुंचे, लेकिन महाकुंभ में अवयवस्थाओं की वजह से युवा परेशान दिखे.

चार घंटे बाद आया नंबर

लखनऊ में आयोजित रोजगार महाकुंभ में मैनपुरी से शिरकत करने आए देव बताते हैं कि टोकन के लिए उन्हें लाइन में लगकर चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा. साथ ही वह जोड़ते हैं कि उन्हें टोकन तो मिल गया है, लेकिन अब उन्हें नौकरी मिलने का इंतजार है. वहीं आयोजक मानते हैं कि पहले दिन अव्यवस्था हुई थी, क्योंकि 25 हजार के लगभग युवाओं ने रोजगार महाकुंभ में शिरकत की थी. इसे देखते हुए दूसरे दिन अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई है. इस वजह से पहले दिन की तुलना में स्थिति कुछ ठीक है.
ये भी पढ़ें-AI in Education: OpenAI ने IIT मद्रास के साथ मिलाया हाथ, जानें छात्रों और शिक्षकों के लिए क्या है खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *