.
News

लगातार 2 ओवर में छक्कों की हैट्रिक, सैमसन की टीम पर जड़े 10 सिक्सर, मगर शतक से चूका ये बल्लेबाज

vishnu-vinod- लगातार 2 ओवर में छक्कों की हैट्रिक, सैमसन की टीम पर जड़े 10 सिक्सर, मगर शतक से चूका ये बल्लेबाज

दिल्ली प्रीमियर लीग और यूपी टी20 लीग जैसे टूर्नामेंट के बाद केरल क्रिकेट लीग में भी लगातार धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इन लीग के जरिए ये खिलाड़ी इस साल के अंत में होने वाले आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं. इस मामले में एक खिलाड़ी ने अपनी दावेदारी को मजबूती दी है, जिनका नाम है विष्णु विनोद. केरल क्रिकेट लीग के एक मुकाबले में दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी का ऐसा नजारा पेश किया, जिसने गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. संजू सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स के खिलाफ विनोद ने सिर्फ 41 गेंदों में छक्कों की बारिश करते हुए ताबड़तोड़ 94 रन कूट दिए.

तिरुवनंतपुरम में रविवार 24 अगस्त को इस लीग के आठवें मैच में कोच्चि का सामना कोल्लम सेलर्स से हुआ. कोल्लम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की और उसकी ओर से ओपनिंग के लिए विष्णु विनोद ने इस फैसले को सही साबित किया. तीसरे ओवर तक इस टीम ने सिर्फ 11 रन बनाए थे और पहला विकेट गिर गया था. मगर इसके बाद विष्णु ने कप्तान सचिन बेबी के साथ मिलकर कोच्चि के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. खास तौर पर विष्णु ने तो गेंदों को बाउंड्री के पार 6 रन के लिए भेजने पर ही यकीन रखा.

विष्णु विनोद ने की छक्कों की बारिश

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे विष्णु को भले ही टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन केरल की लीग के जरिए उन्होंने अगले सीजन के लिए अपना जोरदार ऑडिशन दे दिया. पहले ओवर से 18वें ओवर तक जमे रहे विष्णु ने सिर्फ 41 गेंदों में 94 रन कूटकर तहलका मचा दिया. अपनी पारी के दौरान 31 साल के इस बल्लेबाज सिर्फ 3 चौके लेकिन 10 छक्के उड़ाए. इस पारी की खास बात ये रही कि विष्णु ने लगातार 2 ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई. उन्होंने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जमाया और फिर आखिरी 3 गेंदों पर लगातार छक्के उड़ा दिए. फिर अगले ही ओवर में उन्होंने जेरिन पीएस के ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर भी लगातार 3 छक्के जड़ दिए.

कप्तान ने भी नहीं छोड़ी कसर

विष्णु ने इस दौरान अपने कप्तान सचिन बेबी के साथ सिर्फ 11 ओवर में 143 रन की धुआंधार साझेदारी की. सिर्फ विष्णु ही नहीं कप्तान खुद कप्तान सचिन ने भी धमाकेदार बैटिंग की लेकिन सचिन की तरह वो भी अपना शतक पूरा नहीं कर सके. 14वें ओवर में आउट होने वाले सचिन ने 44 गेंदों में 91 रन कूटे, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इन दोनों बल्लेबाजों की जबरदस्त पारियों के दम पर कोल्लम ने 5 विकेट खोकर 236 रन का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया. जहां कोच्चि के सभी गेंदबाजों की धुनाई हुई, वहीं टीम के कप्तान और संजू सैमसन के बड़े भाई सैली सैमसन असरदार साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और एक विकेट लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *