News

लव मैरिज करने UP से जबलपुर पहुंचा कपल, पुलिस ने हिरासत में लिया… चल रही पूछताछ

jabalpur-news-19 लव मैरिज करने UP से जबलपुर पहुंचा कपल, पुलिस ने हिरासत में लिया… चल रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भागकर जबलपुर पहुंचे एक प्रेमी जोड़े को ओमती थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक युवक मुस्लिम और युवती हिंदू समुदाय से है. दोनों प्रेमी जबलपुर पहुंचकर कोर्ट मैरिज करने की तैयारी में थे. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से एक स्थानीय अधिवक्ता से संपर्क भी किया और विवाह संबंधी कानूनी प्रक्रिया की जानकारी भी ली थी. लेकिन इसी बीच मुजफ्फरनगर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर जबलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को ओमती क्षेत्र से हिरासत में ले लिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी तालिब के रूप में हुई है जबकि युवती मेरठ की रहने वाली बताई जा रही है. दोनों के संबंधों का विरोध परिवार की ओर से किया जा रहा था, जिसके चलते युवती के परिजनों ने मुजफ्फरनगर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की और लोकेशन ट्रेस कर जबलपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम ने शहर के भीतर चल रही तलाशी के दौरान प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया.

दोनों के वकील ने क्या कहा?

फिलहाल पुलिस ने दोनों को सुरक्षित स्थान पर रखा है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मुजफ्फरनगर पुलिस टीम भी जबलपुर रवाना हो गई है, जो दोनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी. वहीं अधिवक्ता दीपक पटेल ने बताया कि लड़की ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उनसे संपर्क कर विवाह संबंधी जानकारी ली थी और उसने बताया था कि वह बालिग है तथा अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है. अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने लड़की को कानून के तहत विवाह की प्रक्रिया बताई थी लेकिन पुलिस कार्रवाई के कारण मामला रुक गया. पूरा मामला अब लव जिहाद के एंगल से भी जोड़ा जा रहा है.

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में दर्ज शिकायत में युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक ने धर्म छिपाकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया. हालांकि जबलपुर पुलिस का कहना है कि अभी इस एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल ओमती थाना पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है. युवती की सुरक्षा और बयान दर्ज करने के बाद दोनों को मुजफ्फरनगर पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *