.
News

वायनाड में राहुल और सोनिया पहुंचे मसालों के गार्डन, शॉपिंग भी की

sonia-and-rahul-gandhi-1 वायनाड में राहुल और सोनिया पहुंचे मसालों के गार्डन, शॉपिंग भी की

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र की तीन दिवसीय यात्रा पर गए थे. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने वायनाड में बाणासुर मसालों और आयुर्वेदिक उद्यान का दौरा किया. यह एक सुंदर मसाला उद्यान है जिसमें कई जड़ी-बूटियां भी हैं.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘वेनिला की खुशबू से लेकर चंदन की कोमलता तक, बाणासुर स्पाइसेस एंड आयुर्वेदिक गार्डन में गाइडेड गार्डन टूर वायनाड के जादू को उजागर करते हैं. वायनाड के लोगों को मसालों की देखभाल करते, तेल, चाय और साबुन बनाते और अपना ज्ञान साझा करते देखना दिल को छू लेने वाला था – हर फूल उनके प्यार और कड़ी मेहनत का प्रतीक है’.

View this post on Instagram

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

राहुल और सोनिया ने किया आयुर्वेदिक गार्डन का दौरा

इसके साथ ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में राहुल और सोनिया गांधी मसालों और आयुर्वेदिक उद्यान में नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक गाइड भी साथ में रहता है जो उन्हें वहां के बारे में जानकारी देता है. इसके अलावा कुछ और भी लोग मौजूद रहते हैं. इस दौरान राहुल एक पेड़ की तरफ इशारा करते हुए गाइड से पूछते हैं क्या आप छाल खाते हैं? (you eat the bark is it) इसके जवाब में गाइड बताता है कि ये डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत अच्छी दवा है.

दोनों नेताओं ने मसालों के बारे में ली जानकारी

सोनिया और राहुल दोनों ही पूरे बाग को गौर से देखते हैं और गाइड उन्हें पेड़ों के बारे में जानकारी देता है. इसके बाद एक दोनों ही एक हॉल में जाते हैं जहां सामानों को रखकर उनकी पैकिंग की जाती है. इसके बाद दोनों नेता मसालों की खरीदारी भी करते हैं. गाइड बताता है कि ये सब शुद्ध (pure) मसाले हैं. जिन्हें कितने भी साल रखो खराब नहीं होंगे.

राहुल का मजाकिया अंदाज

इस दौरान राहुल पूछते हैं कि कि चंदन के पाउडर (Sandalwood powder) का क्या इस्तेमाल है. स्टोर वाला बताता है कि ये चेहरे की के लिए होता है. खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. साथ ही पूजा में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. स्टोर वाला राहुल से पूछता है कि क्या आपको ये चाहिए, राहुल मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहते हैं नहीं चाहिए मैं अपने चेहरे को सुंदर बनाना नहीं चाहता. ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद दोनों नेता चले जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *