News

वाराणसी में खास लोकेशन्स पर मिल रहे सस्ते प्लॉट, आप भी लगा सकते हैं बोली… जानें पूरा प्रोसेस

up-news-1280-720-2025-12-27t235650.043 वाराणसी में खास लोकेशन्स पर मिल रहे सस्ते प्लॉट, आप भी लगा सकते हैं बोली… जानें पूरा प्रोसेस

वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी ई-ऑक्शन के जरिए आपको बेहतरीन प्लॉट खरीदने का मौका दे रहा है. 82 वर्ग मीटर से 209 वर्ग मीटर साइज के 15 प्लॉट हैं जिनके आप मालिक हो सकते हैं. यदि आप रूचि रखते हैं तो 30 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ये सभी प्लॉट लालपुर आवासीय योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत हैं. इन सभी सम्पत्तियों का ऑक्शन ‘जहां है, जैसे है’ की स्थिति में होगा. प्रॉपर्टी की कीमत के अलावा 12% फ्री होल्ड ड्यूटी भी देनी होगी.

किसी भी नीलामी प्रक्रिया में न्यूनतम दो अभ्यर्थियों (बोलीदाताओं) की उपस्थिति अनिवार्य होगी. विशेष परिस्थितियों में एक अभ्यर्थी के पक्ष में भी नीलामी पर विचार किया जा सकता है. लेकिन ऐसी स्थिति में संबंधित संपत्ति के पूर्व में कितनी बार नीलामी की गई और कितनी बोलियां प्राप्त हुईं, इसका विवरण देना होगा. सम्पत्ति में कोई भौतिक अथवा कानूनी बाधा तो नहीं है अथवा अन्य किन कारणों से बोली कम प्राप्त हुई. इन सभी तथ्यों की विस्तृत विवेचना एवं सत्यापन के बाद ही विषय उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण को निर्णयार्थ प्रस्तुत किया जाएगा. इस संबंध में उपाध्यक्ष का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा.

ई-ऑक्शन की शर्ते व नियम

नीलामी उपाध्यक्ष की स्वीकृति के बाद ही अंतिम मानी जाएगी. आवंटन पत्र निर्गत होने की तिथि से संपत्ति मूल्य की 25 प्रतिशत धनराशि एक माह के भीतर जमा करना अनिवार्य होगा. नीलामी की तिथि से छह माह के भीतर संपत्ति की सम्पूर्ण धनराशि जमा करना आवंटी के लिए अनिवार्य होगा. निर्धारित समयावधि में भुगतान न किए जाने की स्थिति में नीलामी अथवा आवंटन स्वतः निरस्त मान लिया जाएगा. ऐसी दशा में संपूर्ण पंजीकरण धनराशि जब्त कर ली जाएगी तथा इसके अतिरिक्त जमा की गई शेष धनराशि में से 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.

यहां करें रजिस्ट्रेशन

नीलामी एवं संपत्तियों से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी का निर्णय अंतिम होगा. सभी इच्छुक आवेदक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट लिंक https://eauction.vdavns.com/home पर पंजीकरण कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी हेतु प्राधिकरण के संपत्ति अनुभाग के मोबाइल नंबर 9616536355 एवं 9580956031 पर संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *