सरकार अंग्रेजी भाषा के विरोध में नहीं है बल्कि.. PM ने किया जापान-चीन का जिक्र
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनाथ गोयनका व्याख्यान में थॉमस मैकाले की गुलामी मानसिकता से भारत को मुक्त करने, विरासत पर गर्व और स्थानीय भाषाओं के समर्थन का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैकाले ने भारत का आत्मविश्वास तोड़ा और हीनता की भावना पैदा की.