सलमान खान से इस मामले में काफी पीछे हैं अरबाज और सोहेल, दोनों मिलकर भी नहीं कर सकते बराबरी

सलीम खान हिंदी सिनेमा के इतिहास के बेहतरीन लेखक माने जाते हैं. उन्होंने गुजरे दौर की कई ऐतिहासिक फिल्मों की कहानी लिखी है. वहीं उनके तीनों बेटों सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान ने एक्टिंग और फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में काम किया है. तीनों भाइयों में से सलमान काफी सफल रहे हैं. उनके मुकाबले अरबाज और सोहेल का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा. अपने भाइयों से सलमान न सिर्फ सफलता और लोकप्रियता के मामले में बेहद आगे हैं, बल्कि रईसी में भी सोहेल और अरबाज सलमान के आगे बिल्कुल नहीं टिकते हैं.
सलमान खान ने साल 1988 की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में साइड रोल निभाया था. वहीं 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर लीड एक्टर उनकी शुरुआत हुई. तब से लेकर अब तक लगातार 36 सालों से वो लीड एक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. हालांकि अरबाज और सोहेल उनकी तुलना में कम ही फिल्मों में बतौर एक्टर काम कर पाए और बाद में उन्होंने फिल्ममेकिंग की राह चुन ली.
सोहेल खान की नेटवर्थ
सोहेल खान तीनों भाइयों में सबसे छोटे हैं. वहीं नेटवर्थ के मामले में भी वो अपने दोनों बड़े भाइयों से काफी पीछे हैं. 54 साल के सोहेल ने बॉलीवुड में एक्टर और डायरेक्टर के रूप में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास कुल 300 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
अरबाज खान की नेटवर्थ
अरबाज खान संपत्ति के मामले में सोहेल से आगे हैं, लेकिन सलमान से काफी पीछे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज की टोटल संपत्ति 500 करोड़ रुपये है. अरबाज खान ने कई फिल्मों में एक्टिंग की है. वहीं अरबाज खान ने बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी काम किया है.
सलमान खान की नेटवर्थ
अगर अरबाज और सोहेल की नेटवर्थ मिला ली जाए तो वो 800 करोड़ रुपये होती है. वहीं अकेले सलमान खुद 2900 करोड़ की दौलत के मालिक हैं. उनकी नेटवर्थ दोनों की नेटवर्थ से 2100 करोड़ रुपये ज्यादा है. सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसमें अभिनेता एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. अभी इस फिल्म की शूटिंग का काम चल रहा है.