हार्दिक के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी बदला बालों का रंग? वायरल Photo ने मचाया तहलका

यूएई में 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान में उतरेगी. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से 4 दिन पहले टीम इंडिया ने दुबई पहुंचकर अपनी तैयारियां शुरू कर दीं. इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के नए स्टाइल ने बटोरी, जिन्होंने अपने बालों का रंग ही बदल दिया. हार्दिक के नए हेयरस्टाइल की फोटो वायरल हो गई हैं. मगर सिर्फ हार्दिक ही नहीं बल्कि टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के नए हेयरस्टाइल की फोटो भी वायरल हो रही हैं, जिसने सबको चौंका दिया है. मगर क्या सच में ऐसा हुआ है?
हार्दिक ने बदला अपना हेयरस्टाइल
एशिया कप के लिए टीम इंडिया 4 और 5 अप्रैल की रात दुबई पहुंची. इधर टीम के दुबई पहुंचने की तस्वीरें आईं, उधर हार्दिक पंड्या ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटो पोस्ट कीं. इन फोटो में हार्दिक एकदम बदले हुए नजर आ रहे थे और इसकी वजह थी उनके बालों का रंग. अपने अलग-अलग स्टाइल के लिए मशहूर हार्दिक ने एक नए टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भी बड़ा बदलाव किया और काले बालों को हल्के सुनहरे रंग में रंग दिया.
कप्तान ने सूर्या ने गुलाबी रंग में रंगे बाल?
इधर हार्दिक ने अपने नए हेयरस्टाइल की फोटो पोस्ट कीं और उधर सोशल मीडिया पर ये देखते ही देखते वायरल हो गईं. कुछ को ये पसंद आया, जबकि कुछ फैंस ने इसे नकार दिया. मगर इन सबके साथ ही अचानक सूर्यकुमार यादव की भी एक फोटो सोशल मीडिया पर फैलने लगी, जिसमें वो एक हेयरस्टाइलिस्ट से अपने बालों का रंग बदलवा रहे हैं और उनका रंग भी सुनहरा या मरून नहीं, बल्कि चटख गुलाबी था और इसने हर किसी को चौंका दिया.
Me as soon as news dropped that TikTok is coming back. pic.twitter.com/bHjgIO79Mr
— Silly Point (@FarziCricketer) September 5, 2025
क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?
सूर्या की ये फोटो कई अकाउंट्स से पोस्ट की गई, जिसने फैंस को चौंका दिया. मगर क्या वाकई भारतीय कप्तान ने ऐसा किया है? तो सच्चाई ये है कि ये वायरल फोटो फर्जी है और एडिट की गई है. सूर्यकुमार यादव ने अपने बालों को गुलाबी रंग में नहीं रंगा है और वो पहले की तरह ही हैं. टीम इंडिया के दुबई रवाना होने के दौरान जो तस्वीरें आई थीं, उसमें भी सूर्या पहले वाले अंदाज में ही दिखे और फिर 5 सितंबर को टीम के प्रैक्टिस सेशन के लिए जाते हुए जो वीडियो आया, उसमें भी सूर्या के बालों का रंग काला ही दिखा.
The wait is over.
Team India is coming in hot for Men’s Asia Cup 2025!
[ Men’s Asia Cup 2025, Indian Cricket Team, Hardik Pandya, Suryakumar Yadav ] pic.twitter.com/VT6d5h8PZp
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 5, 2025
बालों के रंग और स्टाइल से अलग टूर्नामेंट की बात करें तो 9 सितंबर को पहला मैच खेला जाएगा, जबकि टीम इंडिया का अभियान 10 सितंबर से शुरू होगा. भारत का पहला मैच यूएई से ही होगा, जबकि सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा, जब भारत और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से टकराएंगे.