हिमाचल: प्रदेश के कई जिलों में कल भारी बारिश का अलर्ट, ऊना-बंजार-कुल्लू-हमीरपुर में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज
उपायुक्त ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग शिमला ने ऊना जिले में 25 अगस्त को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पहले से ही 24 अगस्त को हुई लगातार बारिश से जिले के कई हिस्सों में जलभराव, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी हुई है।