120 फीट का पुल हवा में उड़ाकर पहुंचाया, पीएम ने श्रीलंका को दिया मदद का भरोसा
चक्रवात ‘दित्वाह’ से जूझ रहे श्रीलंका के लिए भारत संकटमोचक बना है. पीएम मोदी ने पत्र लिखकर हर संभव मदद का भरोसा दिया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोलंबो में 120 फीट लंबे पुल का उद्घाटन किया. ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत भारत ने राहत सामग्री, मेडिकल टीम और सेना भेजकर हजारों जानें बचाईं. श्रीलंका ने इस दोस्ती के लिए भारत का आभार जताया.