News

4, 6, 4, 6, 6, 4… एक ओवर में 32 रन और सबसे तेज अर्धशतक, इस बल्लेबाज के सामने कांपे बॉलर

grace-harris-rcb-vs-upw-wpl-pti 4, 6, 4, 6, 6, 4… एक ओवर में 32 रन और सबसे तेज अर्धशतक, इस बल्लेबाज के सामने कांपे बॉलर

अगर शुरुआत ही ऐसी है, तो आने वाले दिन भी अच्छे नहीं होने वाले. ये चेतावनी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) के नए सीजन में बल्लेबाजों ने सभी गेंदबाजों के लिए जारी कर दी है. पहले मैच से ही ताबड़तोड़ बैटिंग का नजारा देखने को मिल रहा है और सिर्फ 5 मैच के अंदर ही बड़े स्कोर देखने को मिल गए हैं. बल्लेबाजों के तेवर पिछले सीजन से ज्यादा हमलावर नजर आ रहे हैं. इसके कई सबूत इन 5 मुकाबलों में मिल गए हैं और अगर किसी ने पिछले 4 मैच नहीं देखे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के मुकाबले में सारी कसर पूरी हो गई होगी. इस मैच में एक ही बल्लेबाज छाई रही, जिनका नाम है- ग्रेस हैरिस.

ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बैटिंग-ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने 12 जनवरी की शाम नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम को किसी मोहल्ले के छोटे से पार्क में तब्दील कर दिया. छक्के-चौके तो हैरिस के बल्ले से ऐसे निकले, जैसे वो नेट्स में प्रैक्टिस कर रही हों. WPL के पिछले 3 सीजन तक यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रहते हुए कुछ विस्फोटक पारियां खेलने वाली हैरिस इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं और इस बार उन्होंने अपनी पुरानी टीम को ही निशाना बनाया.

कितनी गेंदों में हैरिस ने जड़ी फिफ्टी?

RCB के लिए कप्तान स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग कर रही हैरिस ने पहले मैच में भी तेज शुरुआत दिलाई थी. मगर दूसरे मैच में तो उन्हें रोकना ही मुश्किल हो गया. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. ये WPL 2026 सीजन का सबसे तेज और WPL इतिहास का पांचवां सबसे तेज अर्धशतक है. मगर जिस अंदाज में वो यहां तक पहुंची, वो बहुत खास था. हैरिस ने इस स्कोर तक पहुंचने के लिए विंडीज दिग्गज डिएंड्रा डॉट्टिन को निशाना बनाया और एक ओवर में ही 32 रन लूट लिए, जिसमें से 30 रन तो उन्होंने खुद बनाए.

एक ही ओवर में 32 रन

ये पावरप्ले का आखिरी ओवर था. मगर पहली ही गेंद नोबॉल रही और हैरिस ने चौका जमा दिया. फिर फ्री हिट का फायदा उठाते हुए हैरिस ने छक्का जमा दिया. अगली गेंद पर RCB की ओपनर ने फिर चौका बटोर लिया. डॉट्टिन की तीसरी गेंद का भी वही हश्र हुआ और ये 6 रन के लिए पहुंच गई. ओवर की चौथी लीगल बॉल लेकर आईं डॉट्टिन एक बार फिर बेबस होकर गेंद को बाउंड्री के पार 6 रन के लिए जाते हुए देखती रहीं. लगातार पिटाई के बाद अगली विंडीज गेंदबाज ने वाइड बॉल कर दी. डॉट्टिन की लय बिगड़ गई थी लेकिन हैरिस पूरी लय में थीं और अगली गेंद को चौके के लिए भेज दिया.

40 गेंदों में उड़ाई धज्जियां

हालांकि हैरानी की बात ये रही कि इतनी पिटाई होने के बाद भी आखिरी गेंद खाली निकल गई. मगर इसके बावजूद इन 5 गेंदों में ही हैरिस ने अकेले ही 30 रन कूट दिए, जबकि नोबॉल और वाइड की मदद से इस ओवर में 32 रन आ गए. एक दिन पहले ही सोफी डिवाइन ने भी एक ओवर से 32 रन लूटे थे. इस तरह हैरिस रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाईं लेकिन उन्होंने यूपी वॉरियर्स से मिले लक्ष्य की कमर तोड़ दी. आखिरकार 12वें ओवर में जाकर उनकी पारी पर ब्रेक लगा लेकिन तब तक वो 40 गेंदों में ही 85 रन कूट चुकी थीं, जिसमें 5 छक्के और 10 चौके जमा चुकी थीं. उनके आउट होने के 3 गेंदों बाद ही RCB ने मैच भी जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *