सबसे तेज 3000 रन, UAE के दिग्गज बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पिछड़ गए रोहित-बटलर
UAE में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन अपने दूसरे मैच में UAE ने दमदार जीत दर्ज की और ओमान को हराया. उसकी इस जीत में कप्तान मुहम्मद वसीम ने अहम भूमिका निभाई और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया.
(Photo: Asian Cricket Council)
वसीम ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में ओपनिंग के लिए उतरे वसीम ने 54 गेंदों में 69 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. ये उनका टी20 इंटरनेशनल में 24वां अर्धशतक था. (Photo: Getty Images)
इस पारी के दौरान वसीम ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया. वसीम ने सिर्फ 1947 गेंदों में 3000 रन का आंकड़ा छुआ और इस तरह सबसे कम गेंदों में ये मुकाम छूकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. (Photo: Asian Cricket Council)
वसीम से पहले ये कीर्तिमान इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉस बटलर के नाम था, जिन्होंने 2068 गेंदों में 3000 रन पूरे किए थे. उनके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (2077 गेंद) थे. (Photo: PTI)
वहीं भारत की ओर से ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2149 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की थी. वो इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर (2113 गेंद) हैं. (Photo: PTI)