क्या आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो गया है
तुरंत और कम डॉक्यूमेंटेशन या आसानी से लोन लेने के लिए अच्च्छे सिबिल स्कोर की जरुरत होती है 750+ या उससे ऊपर के सिबिल स्कोर की जरुरत होती है कम सिबिल स्कोर को आसानी से बढ़ाया जा सकता है इसमें आपको थोड़ा समय लगेगा , सबसे पहले तो आपको ये जानना है की आपका सिबिल स्कोर कम क्यू हुआ है समय पर क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं करना या लेट पेमेंट, क्रेडिट कार्ड का लिमिट का 80% या उससे ज्यादा उपयोग करना या कोई लोन की क़िस्त समय पर पाय नहीं करने के कारण |
क्रेडिट स्कोर मेन्टेन रखने के लिए क्या करे-
1. समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखें
2. अपने लोन अमाउंट तो समय पर चुकाए
3. क्रेडिट कार्ड का उपयोग उसकी लिमिट का 50% तक ही करे
4. क्रेडिट स्कोर में होने वाली कमियों को पहचाने
5. फालतू की फाइनेंसियल इन्कवारी से बचे बैंक या फाइनेंस कंपनीज निवेशकों के लिए तरह-तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करती हैं। लेकिन अगर आप एक अच्छा सिबिल स्कोर चाहते हैं तो मल्टीपल क्रेडिट कार्ड के चक्कर में न पड़ें।
6. छोटे छोटे (buy now pay letter ) का उपयोग न करे
7. अगर आपको एक से अधिक क्रेडिट कार्ड की बर्बादी हो तो इसे तुरंत अप्लाई करें। बहुत सारे क्रेडिट कार्ड रखना ठीक नहीं है क्योंकि बैंकों या फाइनेंस कंपनियों को ये संदेश जाते हैं कि आपका सारा खर्चा क्रेडिट से ही चलता है और इससे आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है।
सिबिल स्कोर कैसे चेक करे –
आप अपना सिबिल स्कोर हमारे बताये स्टेप्स को फॉलो करके फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक करे –
१. सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cibil.com/पर जाएं।
२. ‘Get your CIBIL Score’ पर क्लिक करें
३. अपना निःशुल्क वार्षिक सिबिल स्कोर प्राप्त करने के लिए ‘Click here’ पर क्लिक करें
४. अपना नाम, ई-मेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें। एक आईडी प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड, आधार या वोटर आईडी) संलग्न करें। फिर अपना पिन कोड, जन्म तिथि और अपना फोन नंबर दर्ज करें
५. इसके बाद ‘accept and continue’ पर क्लिक करें
६. आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा। ओटीपी टाइप करें और ‘Continue’ चुनें
७. इसके बाद go to dashboard सेलेक्ट करें और अपना क्रेडिट स्कोर जांचें
ख़राब सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाये –
सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए आपको महीने भर का समय लगेगा, इसके लिए आपको हमारे बताये स्टेप्स फॉलो करे आपका सिबिल स्कोर नेगेटिव से बढ़ना शुरू हो जायेगा
१. सबसे पहले आप अपना सिबिल चेक करे उसमे जितने भी नेगेटिव अकाउंट है उनको बंद करवाए या सेटलमेंट करे
२. उसके बाद आप किसी भी बैंक का FD Based क्रेडिट कार्ड apply करे और उसका उसे करे क्रेडिट लिमिट का 50% तक ही उसे करे हर महीने।
३. या आप गोल्ड लोन या सिक्योर्ड लोन भी ले सकते है
४.आप केवल उतना ही उधार लें जितना लोन और बिल के भुगतान के लिए आवश्यक हो।
ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर 300 या उससे कम सिबिल 750+ तक पहुंच जायेगा।