Arshad Warsi: Jolly LLB 3 की स्क्रीनिंग पर बेटी संग नजर आए अरशद वारसी, फैंस बोले- ‘मां पर गई है’

बॉलीवुड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ कल यानी 18 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में लीड रोल में एक बार फिर से कानपुर के जॉली और मेरठ के जॉली के बीच जंग होने वाली है. इस बार ये फिल्म दर्शकों को दोगुना मजा देने वाली है. फिल्म में लोड रोल में हैं अक्षय कुमार और अरशद वारसी. इनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला भी जज के किरदार में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
बीते दिनों फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा था. कई वकीलों का कहना था कि इस फिल्म में वकीलों और कोर्ट का मजाक बनाया गया है. हालांकि, बाद में अदालत से हरि झंडी मिलने के बाद आखिरकार ये फिल्म कल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच आज फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां कई सितारों ने शिरकत की. साथ ही अरशद वारसी भी बेटी संग नजर आए.
अरशद वारसी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अरशद वारसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां उनके साथ उनकी बेटी को भी पैप्स के सामने पोज करते हुए स्पॉट किया गया. इस वीडियो में अरशद और उनकी बेटी जेन जोए वारसी को देख फैंस काफी खुश हुए. अरशद भी बेटी संग पोज करते काफी खुश नजर आए. इस मौके पर अरशद ने ब्लू जैकेट के साथ ब्लैक कार्गो पैंट्स को पेयर किया था, साथ ही काफी स्टाइलिश ग्लासिस लगाए थे. वहीं उनकी बेटी जेन ने भी एक डार्क ब्राउन ड्रेस के साथ जैकेट और लॉन्ग बूट्स को पेयर किया था. दोनों ही काफी अच्छे लग रहे थे.
अरशद वारसी की फैमिली
बात करें अरशद की फैमिली की तो, साल 1991 में कॉलेज के डांस कॉम्पिटिशन के दौरान अरशद वारसी पहली बार मारिया गोरेटी से मिले थे, और 14 फरवरी 1996 को दोनों की शादी हुई. अरशद और मारिया के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम जेन जोए वारसी और बेटे का नाम जेक वारसी है. मारिया वारसी एक एमटीवी वीजे हैं.