भारत में हर दिन बिल्डिंगस बनती ही रहती है हर शहर में डेवेलीपिंग का काम चलता ही रहता है बिल्डिंग मटेरियल में एक लाल ईटो (ब्रिक्स) भी है और इको बनाने में जो पोलुशन और धुआँ होता था वो पर्यावरण के बिलकुल अच्छा नहीं होता था और अब इनकी जगह आजकल कंक्रीट ब्रिक्स ले चुके है जो की बहुत ही अच्छे सोलुशन है और भारत में कंक्रीट ब्रिक्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है आज हम आपको बताते है कैसे आप कंक्रीट ब्रिक्स बनाते है और आप कैसे कंक्रीट ब्रिक्स बनाने की फैक्ट्री लगा सकते है और कितने लागत की जरुरत होगी | और कैसे इससे अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है |
कंक्रीट ब्रिक्स प्लांट शुरू करने के लिए कितनी जगह की जरुरत है –
यदि आप सेमि आटोमेटिक कंक्रीट ब्रिक्स फैक्ट्री लगाना कहते है तो आपको 4000-5000 sq ft एरिया की जरुरत होगी | और यदि आप कंक्रीट ब्रिक्स बिज़नेस को लार्ज स्केल या बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको अप्प्रोक्स 50000 Sq Ft एरिया की जरुरत होगी | और इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अप्प्रोक्स 650 KW इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत पड़ेगी बाकि आपके प्लांट और कंजम्पशन पर भी निर्भर करता है
कंक्रीट ब्रिक्स प्लांट शुरू करने के लिए कितनी मैनपावर की जरुरत है –
इसके लिए आपको 20-30 लेबर या मैनपावर की जरुरत होगी इसमें लेबर स्किल्ड, उनसकिलेड और सेल्स मैनेजर आदि शामिल है |
लागत और मुनाफा —
आइये जानते है कंक्रीट ब्रिक्स प्लांट शुरू करने के लिए कितनी लागत चाहिए – यदि आप रोज़ाना 8 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे है तो आपका टर्न ओवर महीने का अप्प्रोक्स २ करोड़ तक रहेगा और यदि हम बात करे प्रॉफिट की तो फैक्ट्री एक्सपेंसेस , सेल्स और एडमिन एक्सपेंसेस को डेडक्ट कर दिया जाये तो आप अप्प्रोक्स 40 लाख तक महीने के कमा सकते है यह प्रॉफिट इन्वेस्टमेंट के हिसाब से घट या बढ़ सकती है
कंक्रीट ब्रिक्स प्लांट शुरू करने के लिए जरुरी लाइसेन्सेस –
इस बिज़नेस को शुरू करने में कुछ लाइसेन्सेस की जरुरत होगी और वो है GST सर्टिफिकेट, उदयम सर्टिफिकेट, फैक्ट्री लाइसेंस, NOC फ्रॉम फायर & पोलूशन्स बोर्ड आदि |
इस बिज़नेस को हुरु करने के लिए जिन रॉ मटेरियल की जरुरत पड़ती है वो है सीमेंट, सैंड , 10 mm एग्रेगेटर, फ्लाई ऐश, पिगमेंट्स, स्ट्रैपिंग आदि |
कंक्रीट ब्रिक्स प्लांट शुरू करना चाहते है तो देर किस बात की इस बदलते भारत का हिस्सा बनिए और अच्छा मुनाफा कमाइए |