T20 तो खेल ही सकता हूं… एशिया कप में नहीं चुने जाने पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान भी हो चुका है. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. मोहम्मद शमी को पिछले कुछ समय में चोट और फिटनेस के चलते क्रिकेट के दूर रहना पड़ा है. वह 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम का हिस्सा थे और जल्द ही दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. इसी बीच उन्होंने एशिया कप के लिए ना चुने जाने पर बड़ा बयान दिया है.
एशिया कप में नहीं चुने जाने पर शमी ने तोड़ी चुप्पी
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच चैपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था. वहीं, वह फरवरी 2025 में आखिरी बार भारत के लिए टी20 मैच खेलने उतरे थे. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था. लेकिन उसके बाद से ही वह मैदान से दूर हैं. हाल ही में मोहम्मद शमी ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया में अपने चयन न होने पर खुलकर बात की. मोहम्मद शमी ने न्यूज24 से बातचीत करते हुए कहा की वह अब पूरी तरह फिट हैं.
वहीं, एशिया कप में जगह ना मिलने पर उन्होंने कहा, ‘मैं सेलेक्शन न होने के लिए किसी को दोष नहीं देता और न ही इसकी शिकायत करता हूं. अगर मैं टीम के लिए सही हूं, तो मुझे लेकर चलो, अगर नहीं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. सेलेक्टर्स की जिम्मेदारी है कि वह टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छा करें. मुझे अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है और जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना बेस्ट दूंगा. मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं. अगर मैं दलीप ट्रॉफी खेल सकता हूं, तब टी20 क्रिकेट तो खेल ही सकते हैं.’
इंटरनेशनल क्रिकेट में कब होगी वापसी?
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर बात करते हुए शमी ने कहा, ‘मैं कोई उम्मीद नहीं रखता. अगर वह मुझे खिलाते हैं, तो मैं अच्छा प्रदर्शन करने और अपना 100% देने की कोशिश करूंगा. वह मुझे खिलाएं या नहीं, यह मेरे हाथ में नहीं है. अगर मैं दलीप ट्रॉफी, पांच दिवसीय क्रिकेट खेल रहा हूं, तो बाकी क्या ही सोचने की जरूरत पड़ेगी.’ वहीं, ब्रोंको टेस्ट पर बात करते हुए शमी ने कहा, ‘मुझे बेंगलुरु बुलाया गया था, और मैंने फिटनेस टेस्ट (ब्रोंको) पास कर लिया है, और अब मैं खेलने के लिए तैयार हूं.’