Faridabad: बॉक्सर मैरी कॉम के घर चोरी, दीवार फांदकर घुसे चोर और ले गए सारा कीमती सामान

हरियाणा के फरीदाबाद में छह बार की वर्ल्ड चैंपियन रही बॉक्सर मैरी कॉम के घर पर चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात सामने आने के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें नजर आ रहा है कि किस तरह से 6-7 लोग घर से सामान चोरी कर के ले जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा कर रही है. पड़ोसियों ने वारदात के बारे में पुलिस और मैरी कॉम को सूचना दी थी.
फरीदाबाद के सेक्टर 46 के मकान नंबर 300 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इसी मकान में छह बार की वर्ड चैंपियन रही मेरी कॉम पिछले 3 साल से रह रही थीं. पड़ोसियों के मुताबिक पिछले दो हफ्ते से वो यहां नहीं हैं. वह मेघालय में एक इवेंट में भाग लेने के लिए गई हुई हैं. चोरों ने इसी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस समेत कई अधिकारी पहुंचे.
मैरी कॉम के घर चोरी
पड़ोसियों के मुताबिक, 24 तारीख को तड़के सुबह मकान में चोरी हुई जिसका पता पड़ोसियों को तब चला, जब उन्होंने 26 तारीख को सीसीटीवी फुटेज देखी. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि 6 लोग मैरी कॉम के मकान में दाखिल हुए और वहां से सामान चोरी कर फरार हो गए. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और मेरी काम को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पड़ोसियों ने पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम, फॉरेंसिक विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रही और मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.