.
News

न बीज, न ही तने की कलम…सिर्फ पत्ती लगाने से ही उग जाते हैं ये 10 पौधे

indore-plants-that-grow-from-leaves- न बीज, न ही तने की कलम…सिर्फ पत्ती लगाने से ही उग जाते हैं ये 10 पौधे

धरती पर जिंदगी के लिए पेड़-पौधे बेहद जरूरी होते हैं, इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि आसपास का वातावरण हरियाली भरा रहे. घर में भी अगर पेड़-पौधे लगे हो तो न सिर्फ ये देखने में अच्छे लगते हैं बल्कि वातावरण भी शुद्ध और पॉजिटिव रहता है. खासतौर पर फूलों के पौधे देखकर काफी खुशी होती है. रोजाना गार्डनिंग करना भी मेंटल हेल्थ को दुरुस्त रखता है साथ ही इससे फिजिकल एक्टिविटी भी हो जाती है. कोई भी पौधा लगाने के लिए तने की कलम बनाकर लगाई जाती है या फिर बीज रोपा जाता है. इसके अलावा किसी पौधे को एक जगह से दूसरी जगह पर लगाना हो तो उसे जड़ समेत ही मिट्टी में लगाना होता है, लेकिन कुछ पौधे ऐसे हैं जो पत्ति से भी उग जाते हैं यानी जब आप इसकी पत्तियां मिट्टी में लगाते हैं या पानी में डालकर रखते हैं तो उसमें जड़ निकलने लगती है और पौधा ग्रो हो जाता है.

घर में लगे पौधे सेहत के लिए तो फायदेमंद होते ही हैं, साथ ही इससे बच्चे भी सीखते हैं कि उन्हें भी पेड़-पौधो का ध्यान रखना चाहिए. होम गार्डनिंग आपको एक अच्छी लाइफस्टाइल की तरफ भी लेकर जाती है, क्योंकि फूलों के अलावा आप ऑर्गेनिक तरीके से फल, सब्जियां और हर्ब्स भी उगा सकते हैं. फिलहाल जान लेते हैं ऐसे कौन से 10 पौधे हैं जो पत्ती से ही ग्रो हो जाते हैं.

पत्थरचट्टा का पौधा (Bryophyllum)

ये एक ऐसा पौधा है जो औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. इस पौधे की पत्तियां जब किनारे-किनारे निकलती हैं और मिट्टी को छूती है तो इससे खुद व खुद दूसरे पौधे निकलने लगते हैं और इसी तरह से एक पौधे से ही कई पौधे बन जाते हैं.

सान्सेवीरिया-स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट सिर्फ एक सजावटी पौधा नहीं है, बल्कि ये घर की हवा को भी शुद्ध करने में हेल्पफुल माना जाता है. इसलिए इसे इनडोर एयर प्यूरिफायर प्लांट भी कहते हैं. इसे लगाने के लिए भी आप पौधे की पत्तियों को काटकर सीधे मिट्टी में लगा सकते हैं, जिससे ये ग्रो होने लगता है.

मनी प्लांट का पौधा (Money Plant)

ये पौधे की पत्ती से उग जाता है. इसके लिए आप ऐसी पत्ति तोड़िए जिसमें एक नोड जरूर हो. इसे किसी बोतल या गिलास में पानी भरकर डालकर रख दीजिए, कुछ ही दिनों में इसमें जड़ निकलने लगती है और फिर पत्तियां भी आने लगती हैं. इसके बाद आप मिट्टी में इसे लगा सकते हैं.

एलोवेरा का पौधा (Aloe Vera)

भारतीय घरों में आसानी से मिल जाने वाला पौधा एलोवेरा अपने सूदिंग और औषधीय गुणों के लिए काफी पॉपुलर है. ये भी एक पौधे से कई पौधे खुद व खुद उगने लगते हैं. वहीं इसकी एक पत्ती को आप मिट्टी में रोप सकते हैं, जिससे पौधा बनने लगता है.

10-indore-plants-that-grow-from-leaves- न बीज, न ही तने की कलम…सिर्फ पत्ती लगाने से ही उग जाते हैं ये 10 पौधे

जेड प्लांट (Jade Plant)

मनी प्लांट के बाद वास्तु के हिसाब से लोग जेड प्लांट को भी अपने घरों में खूब लगाते हैं. ये एक संकुलेट (जो अपने अंदर पानी इकट्ठा कर लेते हैं और गूदेदार होते हैं) पौधा है जो सिर्फ पत्ती से भी उग सकता है. इसकी खासियत है कि ये शुष्क जलवायु में भी ग्रो हो जाता है.

अफ्रीकन वायलेट (African Violet)

इस पौधे पर जब फ्लावर आते हैं तो ये बेहद खूबसूरत लगता है. इसकी पत्तियां रोएंदार होती हैं, जिन्हें आप स्टेम समेत तोड़कर अगर लगाते हैं तो ये कुछ ही दिनों में जड़ पकड़ने लगता है और नया पौधा ग्रो हो जाता है.

सेडम (Sedum)

पत्तियों से उगने वाले पौधे की बात करें तो सेडम प्लांट लगा सकते हैं. इसकी मोटी पत्तियां जब आप मिट्टी में लगाते हैं तो ये काफी जल्दी से जड़ पकड़ लेती हैं और कम पानी में भी पौधा ग्रो होने लगता है.

कलांचो लेटिविरेन्स (kalanchoe laetivirens)

ये भी एक संकुलेट पौधा है और इसी वजह से ये पत्तियों से भी अग जाता है. इसकी एक हेल्दी पत्ती लेकर इसे थोड़ा सा सुखा लें और फिर इसका निचला हिस्सा (जिसे पौधे से अलग किया ता) मिट्टी में लगाएं. इसे आप कम धूप में रखें और सीमित मात्रा में पानी दें, जिससे पौधा ग्रो होने लगेगा. इस पौधे के ऊपर उगने वाली कोपलें जब गिरती हैं तो उससे भी पौधा बनने लगता है.

ब्राह्मी (Brahmi)

ब्राह्मी एक झाड़ी वाला पौधा और औषधीय गुणों से भरपूर है. इसे भी आप पत्तियों के जरिए उगा सकते हैं. इसकी पतली स्टेम पर कई पत्तियां लगी होती हैं. तीन चार स्टेम को साथ में तोड़कर मिट्टी में लगा दें, जिससे ये थोड़े दिनों में नया पौधा बन जाता है.

रबर प्लांट (Rubber Plant)

घर में सजावट के तौर पर लगाया जाने वाला रबर प्लांट भी पत्ती से उगाया जा सकता है. इसकी कटिंग को मॉइस्चराइज की गई मिट्टी में लगाएं और तेज धूप की बजाय सही रोशनी वाली जगह पर रखें. नियमित रूप से पानी स्प्रे करते रहें. इससे पत्ती से धीरे-धीरे पौधा बनने लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *