The Raja Saab Trailer: कोई यहां आहा नाचे-नाचे… रिलीज हुआ प्रभास की ‘द राजा साब’ का ट्रेलर, हॉरर के साथ रोमांस-एक्शन का भी तड़का

‘कल्कि 2898एडी’ के बाद अब प्रभास ‘द राजा साब’ से धमाकेधार वापसी करने वाले हैं, एक्टर के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हुए हैं. हालांकि, अब उनका इंतजार लगभग खत्म है, क्योंकि फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में एक्टर्स के लुक कमाल के हैं, ये फिल्म हॉरर कॉमेडी जॉनर की है. इस तरह की फिल्म में पहली बार प्रभास नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज की बात करें, तो ये फिल्म 2026 की शुरुआत में दस्तक देगी.
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब‘ का ट्रेलर सामने आ चुका है, फिल्म में संजय दत्त भी शामिल हैं, जो कि काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में कई कमाल के स्पेशस इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है. फिल्म में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन भी शामिल हैं.
डराने के साथ रोमांस भी
फिल्म के ट्रेलर की बात करें, तो शुरुआत में ही ‘कोई यहां आहा नाचे-नाचे’ गाने से इसकी कमाल की शुरुआत है. कमाल के इफेक्स इस फिल्म को और भी डरावना बनाते हैं, साथ ही हॉरर के साथ कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का भी तड़का लगने वाला है. 3 मिनट 34 सेकेंड के इस ट्रेलर में कमाल के इफेक्ट्स देखने को मिले हैं. फिल्म में बोमन ईरानी और जरीना वहाब भी शामिल हैं
पोस्टपोन हुई है फिल्म
हालांकि, इस ‘द राजा साब‘ की अनाउंसमेंट 2024 में ही हुई थी, जिसके बाद चर्चा थी कि ये फिल्म अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. लेकिन, कुछ वजहों से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ गया. अब ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने को तैयार है. फिल्म के ट्रेलर से लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. जून में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिस पर लोगों का मिक्स्ड रिएक्शन सामने आया था.