.
News

Bigg Boss 19: तान्या के जन्मदिन पर ‘हलवा’ बना जंग का मैदान, नेहल-बसीर में हुई बड़ी लड़ाई

baseer_ali_nehal_chudasama_29_09_2025_1280_720 Bigg Boss 19: तान्या के जन्मदिन पर ‘हलवा’ बना जंग का मैदान, नेहल-बसीर में हुई बड़ी लड़ाई

Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस’ के घर में शायद ही कोई दिन शांति से गुजरता हो और सीजन 19 में भी ये सिलसिला जारी है. कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के जन्मदिन के मौके पर बना हलवा केक घर में एक बड़े विवाद की वजह बन गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि बात दो सदस्यों के बीच हाथापाई तक पहुंचते-पहुंचते रह गई.

तान्या के जन्मदिन के मौके पर बने हलवे को लेकर बहुत ही तीखी नोकझोंक नेहल चुडासमा और बसीर अली के बीच हुई, जिसने घर का माहौल गरमा गया. झगड़े की शुरुआत तब हुई जब नेहल चुडासमा ने देखा कि तान्या के लिए खास तौर पर बनाए गए हलवा केक का एक बड़ा हिस्सा बसीर अली ने अपने लिए निकाल लिया है. नेहल ने तुरंत बसीर पर चोरी करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने ‘तान्या के लिए जो कुछ भी बनाया गया था, उसका आधा हिस्सा’ अपने पास चुपके से रख लिया है.

बसीर और नीलम ने बनाया था केक

दरअसल, ये हलवा केक बसीर अली ने नीलम गिरी के साथ मिलकर सभी घरवालों के लिए तैयार किया था. लेकिन, जब नेहल ने बसीर को कटोरी भरकर हलवा लेते देखा, तब वह भड़क उठीं. नेहल का कहना था कि बसीर ने इतना ज़्यादा हलवा ले लिया कि कई घरवालों को वो खाने को नहीं मिला.

‘चोर’ बुलाने से बढ़ी तकरार

बात यहीं नहीं रुकी. बसीर ने भी नेहा को ‘चोर’ कहना शुरू कर दिया, जिसके बाद उनकी बहस एक बड़ी लड़ाई में बदल गई. तनाव तब और बढ़ गया जब कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने इस मामले में दखल दी. कुनिका इस झगड़े को शांत कराने के इरादे से बीच में आईं, लेकिन उनकी उलझन बसीर से ही हो गई. उन दोनों के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई. झगड़े के दौरान बसीर ने उन्हें हाथ लगाकर रोकने वाली कुनिका से कहा, “ऐसा मत करो. मुझे मत छुओ.”

कुनिका की एंट्री और बसीर से नोकझोंक

इस पर कुनिका ने बेपरवाह होकर जवाब दिया, “लगाऊंगी हाथ, मेरा मन करेगा तो.” कुनिका के इस तेवर पर बसीर और ज्यादा गुस्सा हो गए और उनसे कहा कि वह उन पर इस तरह चिल्ला नहीं सकती हैं. घर के इस बढ़ते तनाव को देखकर बाकी सदस्य जैसे शहबाज, आवेज और गौरव ने मिलकर स्थिति को संभालने और माहौल को शांत करने की कोशिश की. तान्या के बर्थडे पर हलवे के एक टुकड़े ने बिग बॉस हाउस में एक और बड़ी लड़ाई का मुद्दा खड़ा कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *