.
News

दो साल बाद भी 5,884 करोड़ कीमत के 2 हजार के नोट नहीं आए वापस, RBI ने किया बड़ा खुलासा

2000-rupee-note दो साल बाद भी 5,884 करोड़ कीमत के 2 हजार के नोट नहीं आए वापस, RBI ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट पहले ही चलन से हटा दिए हैं, लेकिन 5,884 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी बैंक को वापस नहीं लौटाए गए हैं और वह लोगों के पास हैं. बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2 हजार रुपये मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने का ऐलान किया था.

हालांकि 2000 रुपये के बैंक नोट अब भी वैध मुद्रा बने हुए हैं. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि चलन में मौजूद 2 हजार रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 30 सितंबर, 2025 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 5,884 करोड़ रुपये रह गया है.

98.35 फीसद नोट बैंकों में आए वापस

19 मई, 2023 को चलन से हटाए जाते समय कारोबार की समाप्ति पर इन नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि 19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2 हजार रुपये के कुल बैंक नोटों में से 98.35 प्रतिशत अब वापस आ चुके हैं.

कहा बदले जा रहे नोट?

इन नोटों को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है. इसके अलावा, भारतीय डाक के माध्यम से 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए रिजर्व बैंक के किसी भी जारीकर्ता कार्यालय में भेजे जा सकते हैं.

सारे नोट अभी तक क्यों जमा नहीं हो सके?

आंकड़ों की माने तो 5,884 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट अभी भी लोगों के पास हैं. ऐसे में यह जानने के लिए कुछ लोग उत्सुक हैं आखिर ये किन लोगों के पास हैं, जो अभी तक बदले नहीं जा सके हैं. जबकि ये जल्द ही रद्दी बन सकते हैं.

दरअसल कई लोगों ने काली कमाई को छिपाने के लिए 2 हजार के नोटों का इस्तेमाल किया था, क्योंकि ये कम जगह में ज्यादा आ जाते हैं. ऐसे में माने जा रहा है कि ये वो नोट सकते हैं, जो काला धन छिपाने के लिए इस्तेमाल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *