Viral Video: कुर्सी पर बैठने गई महिला के साथ हुआ खेल, अंत समय में किस्मत छोड़ गई साथ

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. कुछ क्लिप्स इतनी फनी होती हैं कि चाहे किसी का मूड कितना भी खराब क्यों न हो, चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई ठहाके लगाने पर मजबूर हो गया. इस वीडियो में एक महिला कुर्सी पर बैठने जाती है, लेकिन अगली ही पल जो होता है, उसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी समारोह या पार्टी में डीजे चल रहा है और कई लोग डांस करते हुए मस्ती में नजर आ रहे हैं. उसी दौरान सामने से एक महिला आती है. वो पास में रखी कुर्सी की ओर बढ़ती है, जिस पर पहले से एक बच्चा बैठा होता है. महिला बच्चे को उठाकर खुद बैठने की कोशिश करती है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
ऐसे हुआ महिला के साथ खेल
जैसे ही वह कुर्सी को अपनी तरफ खींचती है और बैठने लगती है, कुर्सी अचानक पीछे की ओर पलट जाती है. महिला को इसका अंदाजा तक नहीं होता और वह सीधे जमीन पर जा गिरती है. गिरते ही आसपास मौजूद लोग चौंक जाते हैं, लेकिन कुछ ही पल में माहौल हंसी से भर जाता है.
महिला खुद भी कुछ देर तक समझ नहीं पाती कि आखिर हुआ क्या. गिरने के बाद वह संभलने की कोशिश करती है और उठने लगती है, लेकिन फर्श पर गिर जाने की वजह से उसे उठने में थोड़ी दिक्कत होती है. तभी वहां मौजूद एक लड़की दौड़कर आती है और महिला को उठाने में मदद करती है.
लोगों के रिएक्शन
वीडियो में महिला के गिरने का वह पल इतना अचानक और अप्रत्याशित है कि देखने वाला कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता. यही वजह है कि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों ने इसे धड़ाधड़ शेयर करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और कमेंट सेक्शन मजेदार रिक्शन से भर गया.
लोगों ने महिला की गिरावट को राजनीति से जोड़कर भी मजाकिया कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा कि सरकार किसी की भी हो, कुर्सी न मिले तो सरकार गिर ही जाती है. एक अन्य ने लिखा कि कुर्सी तो गिर गई, लेकिन लोगों को हंसाकर चली गई. वहीं कई यूजर्स ने मजाकिया इमोजी के साथ लिखा कि ऐसा वीडियो देखकर दिन बन गया.
यहां देखिए वीडियो
सरकार किसी की भी हो कुर्सी ना मिले तो सरकार गिर ही जाती है.. pic.twitter.com/3v6IxKB97m
— SANU
(@Sanu007_) October 13, 2025
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि महिला को शायद अंदाजा नहीं था कि कुर्सी ठीक से रखी नहीं है, इसलिए जैसे ही वह बैठने गई, संतुलन बिगड़ गया. वहीं कुछ ने हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा कि कुर्सी के भी नखरे किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, हर किसी को नहीं संभालती. वीडियो के कमेंट्स देखकर साफ पता चलता है कि दर्शकों ने इसे दिल खोलकर एंजॉय किया है. कुछ लोगों ने इसे दिन का सबसे फनी मोमेंट बताया, तो कुछ ने लिखा कि यह वीडियो बार-बार देखने लायक है.