News

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट ने मालती का गेम प्लान किया एक्सपोज, बोलीं- ‘बसीर नहीं तो अमाल ही…

malti_chahar_farhana_bhatt_20_10_2025_1280_720 Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट ने मालती का गेम प्लान किया एक्सपोज, बोलीं- ‘बसीर नहीं तो अमाल ही…

Bigg Boss 19 News: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का घर अखाड़ा बन चुका है. यहां कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला है. ये दोनों ही कंटेस्टेंट्स घर में सबसे ज्यादा तकरार करने के लिए जानी जाती हैं, और इस बार की जंग ने घर का माहौल पूरी तरह गर्म कर दिया है.

‘वीकेंड का वार’ के बाद फरहाना और मालती ने एक दूसरे के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. ये झगड़ा एक-दूसरे के गेम प्लान को एक्सपोज करने तक पहुंच गया. इन दोनों के बीच ये बवाल तब शुरू हुआ जब मालती चाहर ने फरहाना पर तीखी टिप्पणी की. मालती ने गुस्से में कहा, “इसकी शक्ल देखकर गुस्सा आता है मुझे तो.”

फरहाना ने साधा मालती पर निशाना

फरहाना भी चुप रहने वालों में से नहीं थीं. उन्होंने तुरंत पलटवार करते हुए मालती को उकसाया, “तो तू दिखा ना गुस्सा बहन, अंदर नहीं रखते गुस्सा, हानिकारक होता है.” बात बढ़ती देख, नेहल चुडासमा ने बीच में आकर फरहाना को शांत करने की कोशिश की, लेकिन तब तक माहौल गरमा चुका था. इस पूरे ड्रामे को शहबाज बदेशा और अमाल मलिक जैसे घर के सदस्य किनारे खड़े होकर मजे लेते नजर आए.

मालती पर हुआ तीखा वार

बहस के दौरान, मालती अपनी परेशानी फरहाना को बताने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन मालती के टोकने पर फरहाना भड़क उठीं. मालती ने कहा, “मुझे तेरे से प्रॉब्लम है, तू प्रॉब्लम है.” इसके बाद फरहाना ने ‘वीकेंड का वार’ की पुरानी बातों को उठाते हुए मालती पर सीधा वार किया. फरहाना ने मालती को ‘लप्पू’ कहने के बदले में उन्हें करारा जवाब दिया. वो बोलीं कि तूने कल मेरा नाम लिया कि तू लप्पू है जबकि तू सबसे बड़ी फटटू है इस दुनिया की. फरहाना की बातें सुनकर मालती ने कहा कि उनका सारा ‘मैडिटेशन’ अब चेक हो रहा है. लेकिन फरहाना यहीं नहीं रुकीं और मालती के गेम प्लान की धज्जियाँ उड़ाना शुरू कर दिया.

मालती का गेम प्लान हुआ एक्सपोज

फरहाना ने दावा किया कि मालती घर में अकेले रहने पर मजबूर हैं क्योंकि उन्हें कोई स्वीकार नहीं कर रहा है. उन्होंने मालती के ‘कनेक्शन’ बनाने की कोशिशों को उजागर करते हुए कहा,”आप चाहती थीं कि आपको एक्वेशन बने बसीर के साथ, फिर सोचा बसीर नहीं तो अमाल ही सही, लेकिन अमाल ने इसे एक पैसे की घास नहीं डाली, तो इस वक्त आप ऐसे पॉइंट पर पहुंची हैं, जहां ना ही आपका कोई दोस्त है और आप थाली की बैंगन से भी बदतर हो चुकी हैं.”

मालती ने दी सफाई

इस आरोप के जवाब में, मालती ने सफाई दी कि जब वो घर में आई थीं, तब भी अकेली थीं और अब भी अकेली हैं, लेकिन फरहाना अपने दावे पर कायम रहीं कि मालती मजबूरी में अकेली हैं. झगड़े का अंत फरहाना के एक और तीखे कमेंट से हुआ, जिसमें उन्होंने मालती से कहा कि वह अपने दुश्मन भी ‘खानदानी’ बनाती हैं. इस जबरदस्त ड्रामे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ‘बिग बॉस 19’ के घर में शांति शायद ही कभी कायम रह पाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *