500 से ज्यादा बार री-रिलीज हुई ये साउथ फिल्म, लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम, क्या आपने देखी है?

Om Film Limca Book Of World Record: साउथ इंडस्ट्री की नायाब फिल्में और कलाकार अब निखर कर आ रहे हैं. जहां एक तरफ साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में बन रही हैं वहीं दूसरी तरफ साउथ सिनेमा की पुरानी फिल्मों को भी याद किया जा रहा है जिन्होंने अपने समय में बड़ा करिश्मा किया था और उनकी चमक आज भी फीकी नहीं पड़ी है. ऐसी ही एक फिल्म है ओम. इस फिल्म के नाम कई सारे रिकॉर्ड्स हैं जिसमें एक रिकॉर्ड 550 बार री रिलीज होने का है. ये फिल्म कुल 550 बार सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की गई. शायद सुनकर ये बात किसी को हजम ना हो लेकिन ये असलियत है. आज भी कन्नड़ इंडस्ट्री में इस गैंग्सटर बेस्ड फिल्म का बोलबाला है.
लिमका बुक में दर्ज है ओम का नाम
साल 1995 में आई ओम फिल्म का नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. इस फिल्म ने 550 बार री रिलीज होने का कीर्तिमान रचा है इसके आस-पास भी कोई दूसरी फिल्म नहीं नजर आती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ओम फिल्म को 400 थिएटर्स में रिलीज किया जा चुका है. जब ये फिल्म 30 साल पहले आई थी तो इसका बजट 75 लाख रुपए के आसपास था. और फिल्म ने 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसी के साथ साल 2015 में इसके सैटेलाइट राइट्स 10 करोड़ रुपए में बिके थे. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. मतलब कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स तो मालामाल ही हो गए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

ओम फिल्म से एक स्टिल
ओम फिल्म किसने बनाई थी?
ओम फिल्म का निर्माण पर्वथम्मा राजकुमार ने पूर्णिमा इंटर्प्राइज के बैनर तले हुआ था. इसका निर्देशन एक्टर और डायरेक्टर उपेंद्र ने किया था जो हाल ही में लोकेश कनगराज की फिल्म कुली में भी नजर आए हैं. इसमें शिवकुमार के अलावा जी वी शिवानंद, प्रेमा, वी मनोहर, माइकल मधु और साधु कोकिला नजर आए थे. ये फिल्म पूरे ढाई घंटे की थी. फिल्म में शिव राजकुमार का लीड रोल था. शिव भारतीय सिनेमा के महान एक्टर-सिंगर डॉक्टर राजकुमार के लड़के हैं. एक्टर 64 साल के हो चुके हैं और अभी भी वे फिल्मों का हिस्सा हैं. वे रजनीकांत की फिल्म जेलर में नजर आए थे.