.
News

Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI: W,W,W… मधुशंका ने हैट्रिक लेकर जिम्बाब्वे के जबड़े से छीनी जीत

dilshan-madushanka Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI: W,W,W… मधुशंका ने हैट्रिक लेकर जिम्बाब्वे के जबड़े से छीनी जीत

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने कमाल की जीत हासिल की. पहले मैच में श्रीलंका ने 298 रन बनाए जवाब में जिम्बाब्वे की टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन फिर आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी. श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मधुशंका ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर पूरा मैच पलट दिया. उन्होंने सिकंदर रजा, ब्रैड इवांस और नगारवा को आउट कर हैट्रिक चटकाई और श्रीलंका ने अंत में ये मैच 7 रनों से जीता. श्रीलंका के इस गेंदबाज को आखिरी ओवर में 10 ही रन बचाने थे लेकिन वो 2 रन देकर 3 विकेट ले उड़े.

मधुशंका ने ऐसे पलटा आखिरी ओवर में खेल

मधुशंका को जब गेंद सौंपी गई तो आखिरी ओवर में श्रीलंका को सिर्फ 10 रन बचाने थे. जिम्बाब्वे जीत की दहलीज पर था क्योंकि सिकंदर रजा 92 रन बनाकर क्रीज पर थे और उनके साथ टोनी मुनियोंगा भी 42 रन बनाकर नाबाद थे. ऐसे में जिम्बाब्वे की जीत तय लग रही थी लेकिन फिर मधुशंका ने कमाल कर दिया. पहली गेंद पर वो सिकंदर रजा को बोल्ड करने में कामयाब रहे. अगली गेंद पर मधुशंका ने इवांस को असिता फर्नाण्डो के हाथों कैच करा दिया. कमाल तो तब हो गया जब मधुशंका ने रिचर्ड नगारवा को पहली गेंद पर बोल्ड कर हैट्रिक पूरी कर ली. इसके बाद जिम्बाब्वे को 3 गेंद में 10 रन बनाने थे लेकिन मधुशंका ने दो ही रन खर्च किए. इस तेज गेंदबाज ने कुल 4 विकेट लिए.

सिकंदर रजा की मेहनत गई बेकार

श्रीलंका ने भले ही जीत दर्ज की लेकिन जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने भी बेहतरीन पारी खेली. जिम्बाब्वे ने एक समय 161 रन पर आधी टीम खो दी थी लेकिन इसके बाद सिकंदर रजा ने टोनी के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर जिम्बाब्वे के लिए मैच बना दिया. हालांकि अंत में सिकंदर रजा ने अपनी एक गलती की वजह से मैच को हाथ से गंवा भी दिया. श्रीलंका की ओर से पाथुम निसंका ने 76, लियानागे ने 70 रनों की पारी खेली, कामिंडु मेंडिस ने भी 57 रन बनाए, इन तीनों पारियों के दम पर ही श्रीलंका 300 के करीब पहुंचा और अंत में उसे जीत मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *