बिजनौर में बदनाम हुआ गुलदार! मां ने कहा- मेरी बेटी को उठा ले गया, लड़की मिली देहदादून में; ड्रोन से हो रही थी तलाश

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक गांव में लड़की को गुलदार द्वारा खेत में उठा ले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग सारे दिन खेतों में ड्रोन उड़ाकर तलाश करता रहा. सैकडों गांव वाले भी हाथों में बल्लम, भाले और लाठी लेकर एक खेत से दूसरे खेत गुलदार और लड़की को तलाशते रहे, लेकिन न तो लड़की मिली और न ही गुलदार का कोई सुराग लगा.
शाम को चार बजे लड़की का फोन आया कि वह देहरादून के परेड ग्राउंड में खड़ी है. यह सुनकर वन विभाग भौचक्का रह गया. पुलिस और गांव वाले हैरान हो गए. आखिर जिस 20 साल की लड़की को गुलदार द्वारा उठा ले जाने की बात कह कर उसकी मां ने शोर मचाया था, वह लड़की अचानक देहरादून कैसे पहुंच गई?
ड्रोन कैमरे उड़ाकर तलाश किया
दरअसल, नहटौर इलाके के नन्हेड़ा गांव में मां ने खेत से शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया कि उसकी 20 साल की बेटी को गुलदार खींच कर ले गया है. सैकड़ों गांव वाले भाले और लाठी लेकर कॉम्बिंग में लग गए. पुलिस और वन विभाग ने भी ड्रोन कैमरे उड़ाकर तलाश शुरू कर दी, लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चल सका.
भाई के फोन पर कॉल किया
वन अधिकारियों ने खेतों में गुलदार के पंजों के निशान ढूंढ़ने की कोशिश की, वह भी कहीं नहीं थे, जिससे वन विभाग के रेंजर ने साफ कह दिया कि इस इलाके में गुलदार नहीं आया. वरना उसके पंजों के निशान कहीं न कहीं तो होते ही. तभी अचानक लड़की के भाई सचिन के फोन पर एक फोन कॉल आई, जो उसकी उसी बहन की थी, जिसको कहा जा रहा था कि गुलदार खींच कर ले गया है. बहन ने बताया कि वह किसी और के फोन से कॉल कर रही है और देहरादून के परेड ग्राउंड के पास बाजार में खड़ी है.
प्रेमी के साथ चली गई थी बेटी!
बताया गया कि लड़की बीए की छात्रा है और एक हॉस्पिटल में काम करती है. देर रात अपने किसी करीबी दोस्त के साथ चली गई थी. भाई दूज त्योहार पर गांव में बेटी के प्रेमी के साथ फरार हो जाने की अफवाह उड़ती और बेज्जती होती. इसी डर से मां ने खेत में बेटी को गुलदार के खींच कर ले जाने का बहाना बनाकर पुलिस और वन विभाग के साथ ग्रामीणों को भी गुमराह किया. पुलिस और लड़की का भाई अब उस लड़की को देहरादून उसके बताए पते पर लेने गए हैं. वहीं वन विभाग झूठी कहानी रच कर गुमराह करने के आरोप में लड़की के परिजनों को भी सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है.